नाम बड़े ओर दर्शन छोटे : ग्रेटर नोएडा वेस्ट की फ्यूजन होम्स सोसाइटी में लिफ्ट में 10 मिनट तक  फंसी बच्ची, लिफ्ट एक्ट पर सोया हुआ है जिला प्रशासन

NCRKhabar Mobile Desk
3 Min Read

उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा वेस्ट में हाई राइज सोसाइटी के जंगल में आम लोगों का सुविधाओं के लिए तरसना कोई नई बात नहीं रह गई है । यहां न पीने के लिए पानी मिल पाता है, ना इन सोसाइटियों के कंस्ट्रक्शन की क्वालिटी की बात हो पाती है और ना ही इन सोसाइटी में लगी हुई लिफ्टों के संचालन और रखरखाव पर प्रशासन कोई संज्ञान लेता है । लिफ्ट एक्ट आने के बावजूद इस क्षेत्र में की हाईराइज सोसाइटी में लिफ्ट में फंसने उनके खराब होने की घटनाएं आम बात है

ताजा प्रकरण ग्रेटर नोएडा वेस्ट (Greater Noida West) की फ्यूजन होम्स सोसाइटी का है, जहां एक लिफ्ट अचानक चौथी मंजिल पर अटक गई, और उसमें एक छोटी बच्ची फंस गई। बच्ची करीब 10 मिनट तक लिफ्ट में बंद रही। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर तेजी से वायरल हो रहा है।

- Advertisement -
Ad image

सोसाइटी के डी टावर की 12वीं मंजिल पर रहने वाले संजू कुमार ने कहा कि वह अपने फ्लैट से बाहर निकलकर लिफ्ट की ओर जा रहे थे, तभी उन्होंने देखा कि लिफ्ट चौथी मंजिल पर रुकी हुई थी और नीचे से चिल्लाने की आवाजें आ रही थीं। अपनी पत्नी के साथ चौथी मंजिल पर पहुंचने पर उन्होंने देखा कि एक छोटी बच्ची लिफ्ट में फंसी हुई थी और डर से घबराई हुई थी। संजू ने इस घटना का वीडियो रिकॉर्ड किया और तुरंत मेंटेनेंस टीम को सूचित किया। मेंटेनेंस टीम ने करीब 10 मिनट की मेहनत के बाद बच्ची को सुरक्षित बाहर निकाल लिया। इस दौरान बच्ची लगातार रो रही थी और डर से कांप रही थी।

ग्रेटर नोएडा वेस्ट की 200 सोसाइटी में लिफ्ट है या सही है इस पर जिला प्रशासन, प्राधिकरण नाकाम

दरअसल ग्रेटर नोएडा वेस्ट क्षेत्र में बनी सैकड़ों हाई राइज सोसाइटी में लिफ्ट और लिफ्ट एक्ट अपने आप में एक बड़ा घोटाला है । लिफ्ट एक्ट बनवाने को लेकर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों में क्रेडिट लेने की होड़ तो मची किंतु उसको लागू करवाने के नाम पर सब गायब हो गए। यह हालत तब है जब क्षेत्र में तमाम हाई प्रोफाइल नेताओं अधिकारियों के अपने फ्लैट यहां मौजूद हैं ।

ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों और बिल्डरों के बीच भ्रष्टाचार की जड़े इतनी मजबूत हैं कि कई सोसाइटियों में के टावरों में एक-एक लिफ्ट होने के बावजूद ओसी और सीसी ले ली गई है । ऐसे में उन लिफ्टों के लिफ्ट एक्ट के अनुरूप संचालन या रखरखाव को लेकर जिला प्रशासन की जिम्मेदारी और उससे हाथ झाड़ने की परिस्थितियों पर कुछ भी कहना सूर्य को दिया दिखाने जैसा है और ग्रेटर नोएडा वेस्ट के निवासी अपनी जान हथेली पर रखकर इन्हीं राइस सोसाइटी में रहने और लिफ्ट की समस्याओं से प्रतिदिन दो चार होने के लिए मजबूर हैं ।

Share This Article
एनसीआर खबर दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews.ncrkhabar@gmail.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : 9654531723@paytm के जरिये दे सकते है