खाद्य विभाग ने नोएडा और ग्रेनो में हलाल सर्टिफाइड उत्पादों के खिलाफ अभियान चलाया

superadminncrkhabar
1 Min Read

खाद्य विभाग ने बुधवार को नोएडा और ग्रेनो में प्रतिबंधित हलाल सर्टिफाइड उत्पादों के खिलाफ अभियान चलाया। टीम ने 20 से अधिक जगह रिटेल स्टोर का निरीक्षण किया। इस दौरान नोएडा के डीएलएफ मॉल स्थित ली मार्च रिटेल स्टोर में हलाल उत्पाद मिले। विभाग ने नाचो चिप्स के पांच पैकेट सीज कर दिए, जबकि अन्य तीन उत्पाद को स्टोर से हटवाया गया। साथ ही उनके नमूने जांच के लिए भेजे है। स्टोर संचालक पर मुकदमा भी दर्ज होगा। प्रदेश सरकार ने 18 नवंबर को हलाल सर्टिफाइड उत्पादों की बिक्री, भंडारण, उत्पादन और वितरण पर रोक लगा दी थी। आदेश मिलने के बाद जिला प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी है। बुधवार को खाद्य विभाग की टीम ने ग्रेनो में कासना और जगत फार्म की करीब 10 दुकानों की जांच की। मुख्य खाद्य अधिकारी अक्षय गोयल ने बताया कि डीएलएफ मॉल में ली मार्च रिटेल स्टोर में हलाल सर्टिफाइड उत्पाद मिले। इनमें चिप्स, टॉफी और मैजिक स्टिक शामिल हैं। सभी उत्पाद को स्टोर से हटा दिया गया है। प्रतिबंध के बाद भी उत्पाद बेचने पर खाद्य अधिनियम के तहत मामला दर्ज कराया जाएगा।

Share This Article