उत्तर प्रदेश के गौतम बुध नगर जिले में ग्रेटर नोएडा वेस्ट में अपराधियों में कानून का भय समाप्त होने लगा हैं। अपराधियों का हौसला इस कदर बढ़ गया है कि अब भाजपा नेताओं के घर पर ही हमला करने लगे हैं । जानकारी के अनुसार ग्रेटर नोएडा वेस्ट में रहने वाले भाजपा नेता इंदर नागर के घर सेक्टर 2 में रात के 2:25 बजे अज्ञात हमलावरों ने आकर उनके गेट पर हमला किया और गाली गलौज करने लगे । और भीड़ होने पर जान से मारने की धमकी देकर भाग गए ।
पीड़ित परिवार ने जैसे तैसे अपनी जान बचाई ओर 112 पर काल किया । सुबह इसको लेकर अपनी शिकायत बिसरख कोतवाली में दी है । एनसीआर खबर से बातचीत में भाजपा नेता इंदर नागर ने बताया की रात के 2:00 बजे हुए अचानक हमले से पूरा परिवार डरा हुआ है और प्रशासन से सुरक्षा की मांग की है ।
दिल्ली नोएडा, गाज़ियाबाद, ग्रेटर नोएडा समेत देश-दुनिया, राजनीति, खेल, मनोरंजन, धर्म, लाइफस्टाइल से जुड़ी हर खबर सबसे पहले पाने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें या एनसीआरखबर वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें।