जुनपत गांव में जनवादी महिला समिति के सम्मेलन में किसान सभा की सैकड़ो महिलाओं ने लिया हिस्सा

superadminncrkhabar
3 Min Read

किसान सभा के नेतृत्व में प्राधिकरण पर 123 दिन चले धरने में शामिल रही आंदोलनकारी महिलाओं ने आज अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति के नेतृत्व में जुनपत गांव में धर्मेंद्र वकील की बैठक पर आयोजित सम्मेलन में सैकड़ो की संख्या में हिस्सा लिया सम्मेलन की अध्यक्षता अखिल भारतीय महिला समिति की राष्ट्रीय महासचिव मरियम धवले ने की सम्मेलन को महिला समिति की नेता आशा शर्मा आशा यादव रेखा चौहान चंदा बेगम तिलक देवी गीता भाटी जोगेंद्री पूनम भाटी ने संबोधित किया मरियम धवले ने संबोधित करते हुए महिलाओं से कहा महिलाओं के संवैधानिक अधिकार आज भी अधूरे हैं महिलाओं के बुनियादी अधिकारों के लिए महिला समिति काम करती है आप महिलाओं ने किसान सभा के अंतर्गत संगठित होकर प्राधिकरण और सरकार को झुकाने का कार्य किया है आपको इसी तरह संगठित रहना है आशा शर्मा ने महिलाओं का आह्वान करते हुए कहा कि 5 अक्टूबर को महिला अधिकारों के लिए जंतर मंतर पर आयोजित धरना प्रदर्शन में सैकड़ो की संख्या में पहुंचना है सम्मेलन में शामिल महिलाओं ने बड़ी संख्या में पहुंचने का वादा किया I

- Support Us for Independent Journalism-
Ad image

किसान सभा के प्रवक्ता डॉक्टर रुपेश वर्मा ने महिलाओं के सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि किसान सभा की आंदोलन की सफलता का श्रेय आप महिलाओं को जाता है किसान सभा 2 अक्टूबर को गांधी जयंती के अवसर पर किसान सभा का सम्मेलन कर रही है जिसमें महिलाओं को भी बड़ी संख्या में शामिल होना है उपस्थित महिलाओ ने सम्मेलन में आने का वादा किया सम्मेलन में शामिल महिलाओं ने इंकलाबी नारे लगाए और संगठित होने की कसम खाई तिलक देवी ने कहा कि हमारा संगठन ही हमारी शक्ति है और संगठन के आगे बड़ी से बड़ी ताकत भी झुकती है ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को झुकाकर महिलाओं ने मिसाल कायम की है। जुनपत गांव में धर्मेंद्र वकील की बैठक पर आयोजन को सफल बनाने में अजब सिंह नेताजी श्याम सिंह प्रधान जी धर्मेंद्र एडवोकेट मोहित भाटी ने सभी प्रबंध किए सुरेंद्र भाटी नरेश नागर यतेंद्र मैनेजर संदीप भाटी शिशांत भाटी गवरी मुखिया सुरेश यादव वीर सिंह नेताजी जगबीर नंबरदार निरंकार प्रधान निशांत रावल घोड़ी ने सम्मेलन को सफल बनाने के लिए अपने-अपने गांव से महिलाओं को लाने ले जाने का कार्य किया रिठौड़ी एवं तुसियाना गांव से बड़ी संख्या में भूमिहीन महिलाओं ने हिस्सेदारी की।

- Advertisement -
Ad image
Share This Article