उत्तर प्रदेश के गौतम बुध नगर जिले में ग्रेटर नोएडा वेस्ट में मंगलवार को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण का बुलडोजर जम के गरजा । प्राधिकरण के कर्मचारियों ने कड़ी कार्यवाही करते हुए सैनी गांव के निकट बसे सेक्टर 12 में सड़क के किनारे लगे पीपल के पेड़ के नीचे अतिक्रमण कर रही हनुमान जी की 1 फीट ऊंची मूर्ति को मंगलवार के ही दिन हटा दिया । लोगो ने कहा कि शायद पीपल के इस पेड़ के नीचे की इस भूमि की कीमत करोड़ों रुपए रही होगी ।
जानकारी के अनुसार मंगलवार शाम 5:00 बजे जब आसपास के रहने वाले भक्त पीपल के पेड़ के नीचे दिया जलाने पहुंचे तो वहां मूर्ति ना देख कर व्यथित हो गए । जिसके बाद आसपास के लोगों से पता करने पर पता चला कि हनुमान जी को एक फूट ऊंची इस मूर्ति को प्राधिकरण का अतिक्रमण हटाने आया दस्ता ले गया है ।
प्राधिकरण के इस कृत्य से आक्रोशित भक्तों ने फिर से पीपल के नीचे दिया जलाकर भगवान के निर्गुण रूप में आराधना आरंभ कर दी है। लोगों ने कहा कि जहां इस क्षेत्र में बड़ी-बड़ी जमीने भू माफिया बेच गए है, इसी शहर में लोगों ने प्राधिकरण की सोसाइटियों में दुकानों मकानों के आगे शेड डाल कर अतिक्रमण कर रखा है। उन पर प्राधिकरण कुछ नहीं कर पा रहा है किंतु पीपल के पेड़ के नीचे रखी हनुमान जी की मूर्ति से प्राधिकरण को करोड़ों का नुकसान हो रहा था । इसीलिए मूर्ति को हटा कर इसे अतिक्रमण मुक्त कराया गया है ।
एनसीआर खबर ने पूरे प्रकरण पर प्राधिकरण की प्रतिक्रिया के लिए वर्क सर्किल 2 के सीनियर मैनेजर सनी यादव से बात करने की कोशिश की किंतु उनका फोन नहीं उठा ।