main newsNCRKhabar Exclusiveएनसीआरगौतम बुद्ध नगरग्रेटर नॉएडाग्रेटर नॉएडा वेस्ट

लोकतंत्र बनाम व्यक्तिवाद : ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के OSD के स्थानांतरण पर जिलाधिकारी को व्यापार संगठन द्वारा ज्ञापन देना चिंताजनक, अधिकारी के स्थानांतरण पर संगठनो के ऐसे ज्ञापन से शुरू हो सकती है खतरनाक परम्परा, लोकतंत्र के लिए हो सकता है खतरनाक

आशु भटनागर। बीते दिनों नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना प्राधिकरण में कई अधिकारियों के स्थानांतरण हुए जिसको लेकर तमाम चर्चाएं रही। दावा यहां तक किया गया कि स्थानांतरण को लेकर औद्योगिक विकास मंत्री नंदकिशोर नंदी और मुख्य सचिव मनोज कुमार सिंह के बीच विवाद सार्वजनिक भी हुआ और चर्चाओं के बाद ट्रांसफर हुए अधिकारी अपनी अपनी नई जगह चले गए। किंतु बुधवार को कुछ ऐसा हुआ जिसके बाद कई प्रश्न खड़े हो गए। कथित तौर पर व्यापारियों के संगठन होने के दावा करने वाली एक संस्था के लोग जिलाधिकारी को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी के स्थानांतरण के विरोध में ज्ञापन देने पहुंचे और उनसे स्थानांतरण आदेश को वापस लेने की मांग की गई ।

पूरा घटनाक्रम यह है कि ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी नवीन कुमार सिंह के स्थानांतरण आदेश को निरस्त करने के ज्ञापन देने नाम पर IBA नामक एक संस्था के अध्यक्ष अमित उपाध्याय गौतमबुद्ध नगर जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा से मिले और उन्हें दावा किया कि नवीन कुमार सिंह के कार्यकाल में ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण में पारदर्शिता तुरंत समाधान और प्रशासनिक सहयोग में जो सुधार आया है वह अभूतपूर्व और अनुकरणीय है ऐसे में उनके स्थानांतरण से औद्योगिक विकास की गतिविधियां प्रभावित होगी। ज्ञापन में कहा गया नवीन कुमार सिंह जैसे कुशल जनोंमुखी और सक्रिय अधिकारी का कार्यकाल क्षेत्र के उद्योगों के लिए वरदान साबित हुआ है जिसे जारी रखा जाना चाहिए ।

Advertisement
Yatharth Two New Hospital Digital Ad 900 X 900 PX 1

इस पूरे प्रकरण के बाद प्रश्न यह है कि इतने स्थानांतरण में संस्था को सिर्फ एक अधिकारी के स्थानांतरण पर आपत्ति क्यों हुई । संस्था को यह भी बताना चाहिए कि क्या सिस्टम किसी भी एक अधिकारी के होने या ना होने से ही चलता है यदि सिर्फ एक अधिकारी के होने ना होने से सिस्टम सही या गलत हो रहा है तो प्राधिकरण में मौजूद अन्य 2000 कर्मचारी रखने की जरूरत क्या है?

साथ ही उत्तर प्रदेश में विधायक पंकज सिंह की संतुति पर जब अधिकारियों के अधिकतम 3 वर्ष में ट्रांसफर स्थानांतरण की नीति को लाया गया है तो इस तरीके के ज्ञापनों का औचित्य क्या है, ऐसे ज्ञापन न सिर्फ नए आने वाले अधिकारियों की क्षमता को लेकर ऐसे संगठनों द्वारा संदेह किए जाने को इंगित करते हैं बल्कि इसमें कथित तौर पर ऐसे संगठनों के निजी हित छुपे होने के भी इशारे करते हैं ।

देखा जाए तो किसी भी सरकारी संस्थान में अधिकारियों का स्थानांतरण एक स्वाभाविक प्रक्रिया है। अधिकारियों के ट्रांसफर पर लोगों के व्यक्तिगत संबंधों के चलते दुख प्रकट करना गलत नहीं है किंतु उसे संगठन के नाम पर ज्ञापन देने की ये नयी परम्परा संविधान, लोकतंत्र और इन प्रधिकरणों के लिए बेहद घातक है। जिले के संरक्षक होने के नाते जिलाधिकारी को भी ऐसे संगठनो से ज्ञापन लेते समय सचेत रहने की आवश्यकता है नहीं तो आने वाले समय में अन्य अधिकारी भी इसी तरीके के संगठनों को आगे करके अपने-अपने स्थानांतरण को रुकवाने की एक नई परंपरा शुरू कर सकते हैं जिससे लोकतंत्र को बड़ा खतरा है ।

दिल्ली नोएडा, गाज़ियाबाद, ग्रेटर नोएडा समेत देश-दुनिया, राजनीति, खेल, मनोरंजन, धर्म, लाइफस्टाइल से जुड़ी हर खबर सबसे पहले पाने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें या एनसीआरखबर वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें।
Show More

आशु भटनागर

आशु भटनागर बीते 15 वर्षो से राजनतिक विश्लेषक के तोर पर सक्रिय हैं साथ ही दिल्ली एनसीआर की स्थानीय राजनीति को कवर करते रहे है I वर्तमान मे एनसीआर खबर के संपादक है I उनको आप एनसीआर खबर के prime time पर भी चर्चा मे सुन सकते है I Twitter : https://twitter.com/ashubhatnaagar हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I एनसीआर खबर पर समाचार और विज्ञापन के लिए हमे संपर्क करे । हमारे लेख/समाचार ऐसे ही सीधे आपके व्हाट्सएप पर प्राप्त करने के लिए वार्षिक मूल्य(501) हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : ashu.319@oksbi के जरिये देकर उसकी डिटेल हमे व्हाट्सएप अवश्य करे

Related Articles

Back to top button