लोकसभा चुनाव से ठीक पहले ग्रेटर नोएडा वेस्ट में मेट्रो की मांग को लेकर जन आकांक्षाओं का दबाव बढ़ता ही जा रहा है लोग लगातार इसके लिए भाजपा के विधायकों सांसदों को दोषी मानते हुए सरकार का विरोध कर रहे हैं स्थिति यहां तक आ पहुंची है कि कई लोग 2024 के चुनाव में वर्तमान सांसद डा महेश शर्मा को जिम्मेदार मानते हुए भाजपा के खिलाफ वोट करने या फिर वोट ही न करने की बातें करने लगे हैं।
बीते सप्ताह एनसीआर खबर द्वारा सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स (ट्विटर) पर कराए गए एक सर्वे में 45% लोगों ने सांसद डा महेश शर्मा की जगह पूर्व जिलाधिकारी बी एन सिंह को स्थानीय समस्याओं के लिए उपयुक्त नेता मानने के लिए वोट कर दिए है ।
जिससे यह समझा जा रहा है कि लोगों के लिए इस क्षेत्र में भाजपा के नेताओं के प्रति कितना आक्रोश है । रोचक बात यह है कि नवाब सिंह नगर 28% वोट के साथ दूसरे स्थान पर रहे जबकि महेश शर्मा तीसरे स्थान पर मात्र 19% वोट ही पा सके हैं 8% लोगों को विपक्ष के नेता राजकुमार भाटी से भी उम्मीद है।
अब इसी प्रकरण को लेकर ग्रेनो वेलफेयर फाउंडेशन के संतोष कुमार सिंह ने अपने सदस्यों के साथ जाकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की है और उनको क्षेत्र में मेट्रो के शीघ्र संचालन के लिए एक लिखित मांग पत्र दिया । संतोष कुमार सिंह ने एनसीआर खबर से विशेष बातचीत में बताया कि मुख्यमंत्री ने उनके दिए मांग पत्र को पढ़ने के बाद इस पर शीघ्र ही गंभीरता से समाधान की बात कही है ।
आपको बता दें कि ग्रेनो वेलफेयर फाउंडेशन समाजसेवी संतोष सिंह के निर्देशन में लगातार इस क्षेत्र में स्थानीय समस्याओं के के निवारण के लिए कार्य करती रही है चाहे वह क्षेत्र के वंचित लोगो के जीवन स्तर को सुधारने का कार्य हो या फिर क्षेत्र के लोगों की सांस्कृतिक सामाजिक पृष्ठभूमि से संबंधित कार्यक्रम करने क्या की बात रही हो संस्था हमेशा सब में आगे रही है ।
अब ऐसे में फाउंडेशन द्वारा क्षेत्र में मेट्रो को शीघ्र लाने के कार्य को हाथ में लेने और उसके लिए मुख्यमंत्री तक से मिलने के बाद माना जा रहा है कि जल्द ही इस क्षेत्र में मेट्रो के संचालन की संभावनाएं बन सकती हैं।