ग्रेनो वेस्ट: किसान चौक पर अंडरपास का मुख्य हिस्सा तैयार, 15 सितंबर से शुरू होगी यातायात सेवा

NCR Khabar News Desk
2 Min Read

जाम से जूझते ग्रेटर नोएडा वेस्ट के लोगो के लिए खुशियों के दिन आने वाले है। किसान चौक पर बन रहे नए अंडरपास का मुख्य हिस्सा अब तैयार हो चुका है। 15 सितंबर से इस अंडरपास के ऊपर से वाहनों का आवागमन शुरू किया जाएगा, जिससे पास के क्षेत्र में यातायात की समस्या में कमी आने की उम्मीद है। अंडरपास के दोनों तरफ रैंप का काम तेजी से किया जा रहा है, जिसके लिए पूर्व में निर्धारित डेडलाइन 15 अगस्त थी, लेकिन बारिश के कारण काम में देरी हुई।

img 20250803 wa00368458006810086479248

इस नए अंडरपास का निर्माण पर्थला और एकमूर्ति गोलचक्कर के बीच यातायात को सुगम बनाने के उद्देश्य से किया गया है। ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिकारियों ने बताया कि अंडरपास के दोनों तरफ सेंट्रल वर्ज को हटाकर एक नई सड़क बनाई जा रही है। इससे गोलचक्कर के अंदर यातायात का दबाव कम होगा, जिसे इस क्षेत्र में होने वाले भारी जाम को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है।

निर्माण कार्य अंतिम चरण में है, और बिसरख की तरफ खोदाई का काम चल रहा है। गोलचक्कर के पास खोदाई के चलते वहां यातायात को पूरी तरह से बंद करना पड़ सकता है। इससे प्राधिकरण को पर्थला और एकमूर्ति गोलचक्कर के बीच अंडरपास के ऊपर काम करने में मदद मिलेगी।

अधिकारियों ने यह भी बताया कि अंडरपास के दोनों तरफ कंक्रीट की दीवार बनाई जा रही है ताकि वाहन निर्माण कार्य की दिशा में नहीं जा सकें। अंडरपास की छत को सड़क से जोड़ा जा रहा है, और दोनों तरफ सेंट्रल वर्ज को काटने का काम जारी है।

यह नया अंडरपास निश्चित रूप से ग्रेनो वेस्ट में बढ़ते यातायात दबाव को कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। हालांकि, यदि किसी को तिगरी या बिसरख की तरफ जाना है, तो उन्हें सर्विस रोड से गुजरना होगा। इससे गोलचक्कर की मुख्य सड़क खाली हो जाएगी और प्राधिकरण को दोनों तरफ अंडरपास का रैंप बनाने में सुविधा होगी।

Share This Article
एनसीआर खबर दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews.ncrkhabar@gmail.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : 9654531723@paytm के जरिये दे सकते है