बीते दो माह में हुई बारिश के बाद नोएडा की चमचमाती सड़कों पर कहां-कहां गड्ढे होने के समाचार आते रहे है। ऐसे में टूटी सड़कों से परेशान नोएडा के नागरिकों ने प्राधिकरण की सहायता के लिए स्वयं ही शहर में उसकी एक लिस्ट बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दी है । सोशल मीडिया पर एक यूजर ने लिखते हुए कहा कि टूटी हुई सड़के प्राधिकरण की शान पर बदनुमा दाग लग रही हैं, कृपया तत्काल गुणवत्ता पूर्ण मरमत कराए । दरअसल नोएडा की टूटी सड़कों के कारण जहां एक और नागरिको को समस्या हो रही है वहीं मात्र 20 दिन बाद अक्टूबर से ग्रेप के नियम चालू शुरू होने के कारण सड़कों के निर्माण पर रोक लग जाएगी। जिसके चलते शहर के निवासी लगातार नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेशन से इन सड़कों की स्थिति को पुन: सही करने के निवेदन कर रहे हैं, वही 25 सितंबर को नोएडा के उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री भी नोएडा में आ रहे हैं ऐसे में लोगों का कहना है कि अगर मुख्यमंत्री के आने के बहाने ही सही इन सड़कों को सही कर दिया जाए तो अगले कुछ महीने लोगों को परेशानी नहीं होगी।
एनसीआर खबर सोशल मीडिया पर वायरल इन सड़कों की लिस्ट नीचे दे रहा है
- 12-22 चौड़ा मोड़ से NTPC अंडरपास तक
- सेक्टर-71 अंडरपास से नॉएडा सेक्टर 62 वाली मुख्य सड़क
- नोएडा एलिवेटेड रोड से उतरते ही कैलाश अस्पताल तक
- होशियारपुर गिझोड़ तिराहे से एलिवेटेड रोड तक की सड़क
- सेक्टर 71 अंडरपास से सेक्टर 76 मेट्रो स्टेशन तक
- पर्थला गोलचक्कर से FNG होते हुए फेज-2 जाने वाली पूरी सड़क बर्बाद है
- पर्थला गोलचक्कर से NH-24 की ओर जाकर पहला यूटर्न
- पर्थला गोलचक्कर से NH-24 जाने वाले रस्ते पर छिजारसी चोटपुर गोलचक्कर से SJM अस्पताल तक दोनों साइड की सड़क
- ग्रेनो वेस्ट से सोरखा होते हुए बुद्धा फ्लाईओवर की सड़क
- पर्थला से सेक्टर-71 जाने की सड़क
- सेक्टर-71 अंडरपास की सड़क
- नोएडा सेक्टर-34 से फेज-2 जाने वाली डीएससी रोड पूरी तरह बर्बाद है
- महामाया फ्लाईओवर के नीचे की नॉएडा-ग्रेटर नॉएडा एक्सप्रेस वे की सड़क
- नॉएडा सेक्टर-75 स्पेक्ट्रम मॉल के पीछे
- स्पेक्ट्रम मॉल के सामने सर्विस रोड बिल्डर को दान में दिया गया है क्या?
- सेक्टर-45 आम्रपाली पुलिस चौकी के पास
- सेक्टर-18 अंडरपास की सड़क
- सेक्टर-49-101 की मुख्य सड़क हनुमान जी की मूर्ति के सामने
सड़कों के निर्माण को लेकर प्राधिकरण में ही दो अलग अलग सोच
प्राधिकरण सूत्रों की माने तो नोएडा प्राधिकरण में वर्क सर्किल के लिए 1 से लेकर 5 तक की सड़के बीते 5 वर्षों से नहीं बनी है और ना ही इसके लिए कोई तैयारी की जा रही है। वही बाकी सर्किल में सड़के फिर भी बनती ओर रिपेयर होती रही है किंतु उनकी गुणवत्ता पर प्रश्न उठ रहे है। थोड़ी सी बारिश के कारण इन सड़कों पर भी गड्ढे हो गए। ऐसे में इन सभी जगह सड़कों स्थिति बेहद दयनीय हो गई है और लोग अब अपनी अपनी सड़कों की वस्तु स्थिति सोशल मीडिया पर डालकर अपनी हताशा प्रकट कर रहे हैं । लोगों के आरोप है कि प्राधिकरण में सड़कों के निर्माण और रिपेयर के कार्य अधिकारियों के सोच पर निर्भर करती है तो कहीं इसमें सत्ता पक्ष के संरक्षण लेकर ठेके लेने वाले ठेकेदारों का खेल भी है जिसके कारण कम गुणवत्ता वाली सड़कों के निर्माण भी किए गए, परिणामस्वरूप थोड़ी सी बारिश होते ही सड़के गड्ढों में तब्दील हो गए ।
ऐसे में बड़ा प्रश्न अब यही है कि सोशल मीडिया पर टूटी सड़कों की लिस्ट जारी होने के बाद क्या प्राधिकरण इन सड़कों के निर्माण पर कोई त्वरित एक्शन लेगा या फिर ग्रेप लगने के कारण अगले 6 महीने तक नोएडा निवासी टूटी हुई सड़कों पर चलने को मजबूर रहेंगे