प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बृहस्पतिवार को यूपी इंटरनेशनल ट्रेड शो का उद्घाटन करेंगे। ग्रेटर नोएडा में हो रहे इस ट्रेड शो में प्रदेश के उद्यमियों को वैश्विक मंच मिलेगा। इसमें प्रदेश की औद्योगिक, कृषि, सांस्कृतिक और नवाचार क्षमताओं का भव्य प्रदर्शन होगा। आपके प्रिय हाइपरलोकल न्यूज़ पोर्टल एनसीआर खबर के यू ट्यूब चैनल पर इसे सुबह 9.30 से लाइव प्रसारित किया जाएगा
इससे पहले कल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ग्रेटर नोएडा पहुंचकर 29 सितंबर तक चलने वाले ट्रेड शो की तैयारियों की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने स्टॉल व प्रदर्शनी से लेकर देशी-विदेशी आगन्तुकों के लिए की गई व्यवस्थाओं का गहन अवलोकन किया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सहभागिता के दृष्टिगत सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित करने के निर्देश देते हुए कहा कि यह कार्यक्रम प्रदेश के लिए अत्यन्त महत्वपूर्ण है, जिसमें देश-विदेश से उद्यमी एवं आगंतुक भागीदारी करेंगे। अतः सभी आगंतुकों को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए समुचित प्रबन्ध किए जाएं, ताकि उत्तर प्रदेश की सकारात्मक और सशक्त छवि प्रस्तुत हो सके।
ज्ञातव्य है कि यू0पी0 इण्टरनेशनल ट्रेड शो के तृतीय संस्करण में विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े उद्योगपतियों, उद्यमियों एवं बायर्स की व्यापक भागीदारी होगी।

इस अवसर पर औद्योगिक विकास मंत्री नन्द गोपाल गुप्ता ‘नंदी’, एम0एस0एम0ई0 मंत्री राकेश सचान, लोक निर्माण राज्य मंत्री बृजेश सिंह सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, अपर मुख्य सचिव एम0एस0एम0ई0 आलोक कुमार तथा शासन-प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।


