यमुना अथॉरिटी और जेवर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के Chief Executive Officer (CEO) IAS राकेश कुमार सिंह सहित चार वरिष्ठ IAS अधिकारियों का सेवानिवृत्ति का दिन करीब आ गया है। यधपि इन अधिकारियों की सेवानिवृत्ति को विस्तार मिलेगा इसको लेकर भी लखनऊ में अलग अलग चर्चाये हो रही हैI फिर भी अभी तक कोई स्पस्ट आदेश सेवा विस्तार को लेकर नहीं आया हैI
IAS राकेश कुमार सिंह ने अपने करियर में कई महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है और सेवानिवृत्ति के तीन माह पहले उन्हें यमुना अथॉरिटी का सीईओ बनाया गया थाI कुछ लोगो के अनुसार चूँकि नोएडा इंटरनेशनल एअरपोर्ट के उद्घाटन की तिथि लगभग तय हो गयी है इसलिए अब उनको सेवा विस्तार की कोई योजना नहीं है वहीं कुछ लोग उनको अगले 3 माह का विस्तार की अटकले लगा रहे हैI

उनके साथ, IAS डॉ. सुधीर महादेव बोबड़े, IAS अविनाश कृष्ण सिंह, और IAS ब्रजेश नारायण सिंह भी सेवानिवृत्त हो रहे हैं। ये सभी अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्यों के लिए जाने जाते हैं। डॉ. बोबड़े ने स्वास्थ्य क्षेत्र में सुधारों के लिए बड़ी पहलों की अगुवाई की, वहीं अविनाश कृष्ण सिंह ने शिक्षा विभाग में महत्वपूर्ण बदलावों का नेतृत्व किया। ब्रजेश नारायण सिंह ने प्रशासनिक सुधारों में अपनी शानदार भूमिका निभाई है।