आजम खान से मिलने आज रामपुर जाएंगे अखिलेश यादव, चार्टर प्लेन से बरेली में उतरेंगे; प्रशासन अलर्ट पर

NCR Khabar News Desk
2 Min Read

समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव आज बुधवार को पूर्व कैबिनेट मंत्री आजम खां से मुलाकात के लिए रामपुर पहुंचेंगे। उनकी यात्रा के लिए विशेष तैयारी की गई है जिसमें चार्टर प्लेन से बरेली के अमौसी एयरपोर्ट पर उतरते हुए वह कार के माध्यम से रामपुर जाएंगे। उनके आगमन के मद्देनजर बरेली और रामपुर में पार्टी कार्यकर्ताओं में खासा उत्साह देखा जा रहा है, जबकि स्थानीय प्रशासन भी सतर्क है।

आजम खां, जो हाल ही में जेल से रिहा हुए हैं, उनकी रिहाई के बाद से उनके भविष्य को लेकर कई चर्चाएं चल रही थीं। माना जा रहा है कि अखिलेश का आजम से मिलने जाना इन चर्चाओं को समाप्त करने में मदद करेगा। यह सन्देश भी देने का प्रयास किया जाएगा कि सपा में ऐसे पार्टी संस्थापक सदस्यों का पूरा सम्मान है। पार्टी सूत्रों का कहना है कि इस अध्याय में आजम के गिले-शिकवे भी दूर होंगे।

पिछले दिनों जेल से रिहाई पर आजम खां ने व्यंगात्मक रूप से कहा था कि अगर वह बड़े नेता होते, तो बड़े नेता उनसे मिलने आते। इस बार उनके साथ अखिलेश का आना निश्चित रूप से इस संदर्भ में महत्वपूर्ण है।

अखिलेश यादव का कार्यक्रम प्रशासन की पूरी निगरानी में होगा। वह दोपहर 12.30 बजे रामपुर पहुंचेंगें और सीधे आजम खां से मुलाकात करेंगे। यह मुलाकात करीब एक घंटे तक चलेगी जिसमें दोनों नेता आपसी मुद्दों पर चर्चा करेंगे। इसके साथ ही, अखिलेश आजम की सेहत का हाल भी जानेंगे।

इसके अलावा, अखिलेश यादव बरेली में हालिया पुलिस लाठीचार्ज की घटना पर स्थानीय कार्यकर्ताओं से जानकारी लेंगें। इस घटना की गूंज अभी भी सामाजिक और राजनीतिक हलकों में सुनायी दे रही है जिसमें प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं। घटनाओं को नियंत्रित करने के लिए तीन मजिस्ट्रेट और एक सीओ को तैनात किया गया है।

Share This Article
एनसीआर खबर दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews.ncrkhabar@gmail.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : 9654531723@paytm के जरिये दे सकते है