फिल्मसिटी बनाने का प्रोजेक्ट लेने वाला भूटानी ग्रुप फिर विवादों में : सेक्टर-90 स्थित अल्फाथम टॉवर और नोएडा वर्ल्ड वन में ऑफिस के लिए जगह दिलाने के नाम पर 1.62 करोड़ की धोखाधड़ी की शिकायत

NCR Khabar News Desk
3 Min Read

सेक्टर-142 कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले सेक्टर-90 स्थित अल्फाथम टॉवर और नोएडा वर्ल्ड वन के एक प्रोजेक्ट में घोटाले का मामला सामने आया है। इस मामले में एनडब्ल्यूडी सॉफ्ट इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड की दिल्ली निवासी साक्षी बुधिराजा ने फिल्मसिटी बना रहे भूटानी इन्फ्रा और सीबीएस इंटरनेशनल पर 1.62 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी का आरोप लगाया है।

पुलिस रिपोर्ट के अनुसार, मामला तब सामने आया जब साक्षी ने भूटानी इन्फ्रा के चेयरमैन प्रेम भूटानी, गौरव शर्मा, संजय रस्तोगी, आदित्य राज सक्सेना, नमन, नसीम, साक्षी, माधुरी, राजेश टंडन, अमित, और अनुराधा शर्मा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। साक्षी ने बताया कि उसे एक ऑफिस के लिए नोएडा वर्ल्ड वन प्रोजेक्ट में निवेश करने का प्रलोभन दिया गया था।

आरोप के अनुसार, भूटानी इन्फ्रा के प्रतिनिधियों ने साक्षी को बताया कि अल्फाथम टॉवर की तीसरी मंजिल पर स्थित यूनिट की कीमत करीब चार करोड़ रुपये है। 6 जनवरी 2025 को सीबीएस इंटरनेशनल के कार्यालय में हुई बैठक में गौरव शर्मा ने कहा कि डील फाइनल करने के लिए कैश पेमेंट आवश्यक है। इसके बाद साक्षी ने उन्हें 1.62 करोड़ रुपये का भुगतान किया। जब साक्षी ने बाद में गौरव शर्मा से संपर्क करने की कोशिश की, तो उसका फोन बंद मिला।

सीबीएस इंटरनेशनल के ऑफिस जाकर पूछताछ करने पर वहां मौजूद कर्मचारियों ने बताया कि गौरव शर्मा लापता है और उसकी पत्नी ने उसकी मिसिंग रिपोर्ट दर्ज कराई है। आगे की जांच से पता चला कि गौरव शर्मा इससे पहले भी इसी प्रकार के धोखाधड़ी के मामलों में जेल जा चुका है और वह गाजियाबाद के राज नगर एक्सटेंशन में रह रहा है।

भूटानी का नाम अक्सर इस क्षेत्र में विवादों में आ जाता है। उत्तर प्रदेश सरकार में महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट फिल्म सिटी का प्रोजेक्ट बोनी कपूर की बेव्यू को मिला है जिसमे भूटानी ग्रुप के साथ मिलकर बेव्यू भूटानी फिल्मसिटी लिमिटेड बनाया गया है जो बेव्यू भूटानी फिल्मसिटी का निर्माण का दावा कर रही हैI रोचक तथ्य ये भी है कि फिल्मसिटी का शिलान्यास जून में होने की चर्चा थी किन्तु इस वर्ष दिसम्बर तक भी कोई संकेत दिखाई नहीं दे रहे है ।

साक्षी का कहना है कि बिना भूटानी इन्फ्रा और सीबीएस इंटरनेशनल के सहियोग के इतनी बड़ी धोखाधड़ी संभव नहीं हो सकती थी। कोतवाली प्रभारी विनोद मिश्र ने बताया कि इस मामले में केस दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है। स्थानीय निवासियों से आग्रह किया गया है कि यदि उन्हें इस संदर्भ में कोई जानकारी हो, तो वे पुलिस से संपर्क करें।

इस घटना से ग्रेटर नोएडा क्षेत्र में रियल एस्टेट कारोबारी समुदाय में हड़कंप मच गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि ऐसे धोखाधड़ी के मामलों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।

Share This Article
एनसीआर खबर दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews.ncrkhabar@gmail.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : 9654531723@paytm के जरिये दे सकते है