दादरी से समाजवादी पार्टी के टिकट पर तीन बार चुनाव लड़ चुके पूर्व पत्रकार और पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजकुमार भाटी के लिए सोमवार का दिन फिर विवादों का दिन बनकर आया । यूं तो विवादों से राजकुमार भाटी का पुराना नाता है वह प्रतिदिन सोशल मीडिया पर कुछ ना कुछ ऐसा कहते या लिखते हैं इसके बाद उनको लेकर कोई ना कोई विवाद खड़ा हो जाता है। कहा तो ये तक जाता है कि राजकुमार भाटी इन विवादों को अपने राजनैतिक भविष्य के लिए शुभ मानते है और इसको जानबुझ कर बनाए रखते है।
किंतु इस बार मामला उनसे जुड़े विजय सिंह पथिक इंस्टीट्यूट आफ लॉ शिक्षण संस्थान को भाजपा के कथित एमएलसी द्वारा वर्ष 2025 में लाखों की आर्थिक मदद मिलने की चर्चा का है । समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी दोनों ही के राजनेताओं और समर्थकों में इस बात को लेकर जबरदस्त चर्चा हो रही है कि आखिर क्यों बीजेपी के नेता ने यह मदद दी और क्यों समाजवादी पार्टी के नेता ने अपने शिक्षण संस्थान के लिए यह मदद ली है।

सोशल मीडिया पर सोमवार को “सच कड़वा होता है” नामक एक ट्विटर हैंडल ने ग्रेटर नोएडा में बील अकबरपुर स्थित विजय सिंह पथिक इंस्टिट्यूट ऑफ़ लॉ कॉलेज शिक्षण संस्थान के द्वारा गाजियाबाद के विधान परिषद सदस्य (MLC) दिनेश गोयल को इसके सचिव राजकुमार भाटी द्वारा लिखा हुआ एक पत्र जारी करते हुए कटाक्ष करते हुए कहा कि भाजपा का खाता है और भाजपा को ही आंख दिखाता है। हैंडल ने ये भी दावा किया कि उन्होंने गाजियाबाद के एमएलसी से 12 लाख रुपए लिए है ।

एनसीआर खबर इस हैंडल द्वारा जारी पत्र ओर दावे के संबंध में सत्यता की पुष्टि नहीं करता है किंतु सोशल मीडिया पर इस पत्र के वायरल होने के बाद गाजियाबाद से लेकर दादरी तक समाजवादी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के नेताओं में हलचल मच गई है वहीं एक दूसरे को दिन रात कोसने वाले इन दलों के समर्थकों को समझ नहीं आ रहा कि नेताओं के इस गठजोड़ के खेल का मतलब क्या है? क्या भारत में नेता सिर्फ दिखाने के लिए एक दूसरे की विचारधारा और नेताओं को भला बुरा कहते हैं और परदे के पीछे सभी लोग एक दूसरे के काम आ रहे होते हैं।

एनसीआर खबर ने इस पूरे प्रकरण को लेकर राजकुमार भाटी से फोन पर संपर्क करने की कोशिश की किंतु समाचार लिखे जाने तक उनसे संपर्क नहीं हो सका है। वहीं एमएलसी दिनेश गोयल से भी प्रकरण पर स्पष्टीकरण के लिए संपर्क करने की कोशिश की जा रही है । इस पूरे प्रकरण पर यदि राजकुमार भाटी या भाजपा विधान परिषद सदस्य (MLC) दिनेश गोयल कोई स्पष्टीकरण जारी करते हैं तो एनसीआर खबर उसे आने वाले समय में अपने पाठकों को अवश्य बताएगा ।


