UP: यूपी में 23 एडिशनल एसपी के तबादले, जारी की गई सूची, देखें- किसे, कहां मिली तैनाती

NCR Khabar News Desk
4 Min Read

उत्तर प्रदेश पुलिस में एक बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए रविवार को 23 अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एसपी) के तबादले किए गए हैं। इस फेरबदल का उद्देश्य पुलिस विभाग के कार्यक्षमता को बढ़ाना और विभिन्न जिलों में सुरक्षा स्थितियों का सुधार करना है।

तबादले की सूची में प्रमुख नामों में बीएस वी कुमार का नाम शामिल है, जिन्हें अब उपसेनानायक, 47वीं वाहिनी पीएसी गाजियाबाद में तैनाती दी गई है। सच्चिनानंद को अपर पुलिस अधीक्षक एसएसएफ मुख्यालय लखनऊ में जिम्मेदारी दी गई है, जहां उन्हें महत्वपूर्ण जिम्मेदारियां निभाने का अवसर मिलेगा।

- Advertisement -
Ad image

वहीं, पेंद्र को अपर पुलिस उपायुक्त, कमिश्नरेट वाराणसी बनाया गया है। निवेश कटियार को अपर पुलिस अधीक्षक, यूपी 112 में तैनाती दी गई है। दिनेश कुमार पुरी को अपर पुलिस अधीक्षक (दक्षिणी), गोरखपुर में तैनात किया गया है, जहाँ उन्हें इलाके की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की जिम्मेदारी मिलेगी।

list1

एक महत्वपूर्ण परिवर्तन में संतोष कुमार द्वितीय, जो पहले अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय पुलिस महानिदेशक में तैनात थे, का स्थानांतरण निरस्त कर दिया गया है और उन्हें अपर पुलिस अधीक्षक, जनपद गोरखपुर भेजा गया है। पुलिस महानिदेशालय के अंतर्गत कार्यरत अन्य अधिकारियों में सीताराम को अपर पुलिस अधीक्षक (विधि प्रकोष्ठ) मुख्यालय पुलिस महानिदेशक लखनऊ में तैनात किया गया है।

- Advertisement -
Ad image

तबादला सूची के अनुसार, सिद्धार्थ वर्मा को कुशीनगर में अपर पुलिस अधीक्षक के पद पर तैनात किया गया है। सुमित शुक्ला को अपर पुलिस अधीक्षक के रूप में शामली में भेजा गया है, जबकि ज्ञानंद्र नाथ प्रसाद को अपर पुलिस अधीक्षक (उत्तरी) गोरखपुर का प्रभार दिया गया है। अशोक कुमार सिंह को अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) बहराइच और राजकुमार सिंह को अपर पुलिस अधीक्षक ईओडब्ल्यू लखनऊ में तैनात किया गया है।

list2

संविधान के तहत कर्तव्यों का पालन करते हुए पलायन कर रहे अधिकारियों में से कुछ का साझा स्थानांतरण भी किया गया है। संतोष कुमार सिंह को अपर पुलिस अधीक्षक (सुरक्षा) गोरखपुर और जितेंद्र कुमार श्रीवास्तव को अपर पुलिस अधीक्षक सीआईडी, लखनऊ में नियुक्त किया गया है।

इसके अलावा, रामानंद कुशवाहा को अपर पुलिस अधीक्षक हाथरस बनाया गया है, जितेंद्र कुमार प्रथम को अपर पुलिस अधीक्षक, उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड नियुक्त किया गया है।Chiranjeev Mukherjee को अपर पुलिस उपायुक्त कमिश्नरेट प्रयागराज के पद पर तैनात किया गया है।

अंत में, श्वेताभ पांडेय को अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) एटा के पद पर तैनाती दी गई है, जबकि आलोक कुमार जायसवाल और शैलेंद्र कुमार श्रीवास्तव को क्रमशः अपर पुलिस अधीक्षक फतेहगढ़ और अपर पुलिस अधीक्षक (यातायात), सहारनपुर के पदों पर नियुक्त किया गया है। डॉ. राकेश कुमार मिश्र को अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) गाजीपुर में तैनात किया गया है।

इस प्रकार का प्रशासनिक फेरबदल न केवल विभाग की कार्यक्षमता को बढ़ाएगा, बल्कि स्थानीय स्तर पर सुरक्षा की बुनियादी जरूरतों को भी पूरा करेगा। अधिकारी और नागरिक दोनों ही अपेक्षा कर रहे हैं कि ये तबादले पुलिस व्यवस्था में सकारात्मक बदलाव लाएंगे।

Share This Article
एनसीआर खबर दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews.ncrkhabar@gmail.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : 9654531723@paytm के जरिये दे सकते है