राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली को दहलाने वाले कार ब्लास्ट की जांच में एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। दिल्ली पुलिस के मुताबिक, जिस हुंडई i20 कार में धमाका हुआ था, वह वारदात से पहले एक मस्जिद के पास करीब तीन घंटे तक पार्किंग में खड़ी रही थी। इस घटना में आतंकी हमले की आशंका जताई जा रही है और पुलिस ने गैरकानूनी गतिविधियाँ (रोकथाम) अधिनियम (UAPA) के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस द्वारा धमाके वाली जगह और उसके आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर यह नई जानकारी सामने आई है। फुटेज के अनुसार, 10 नवंबर को दोपहर 3:19 बजे यह हुंडई i20 कार सुनहरी मस्जिद के पास एक पार्किंग में दाखिल हुई। शाम 6:48 बजे यह पार्किंग से निकली और इसके महज चार मिनट बाद ही 6:52 बजे सुभाष मार्ग पर लाल बत्ती के पास इसमें भीषण धमाका हो गया। धमाके से पहले की एक तस्वीर भी सामने आई है, जिसमें कार सुनहरी मस्जिद के पास सड़क पर जाती दिख रही है।

संदिग्ध ने कार से बाहर निकलने का इंतजार किया? सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, संदिग्ध गाड़ी के पार्क होने के बाद कार से बाहर नहीं निकला। यह अनुमान लगाया जा रहा है कि संदिग्ध किसी का इंतजार कर रहा था या पार्किंग में किसी से निर्देश मिलने की प्रतीक्षा कर रहा था। यह पहलू जांच को एक नई दिशा दे रहा है।
UAPA और विस्फोटक अधिनियम के तहत मामला दर्ज, 4 संदिग्ध हिरासत में दिल्ली पुलिस ने इसकी पुष्टि की है कि यह एक आईईडी (Improvised Explosive Device) बम धमाका था। लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए इस विस्फोट के संबंध में कोतवाली पुलिस स्टेशन में UAPA की धारा 16, 18 के साथ-साथ विस्फोटक अधिनियम और BNS की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। दिल्ली पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने सुबह तड़के पहाड़गंज के एक होटल से चार संदिग्धों को हिरासत में लिया है, जिनसे पूछताछ जारी है।

ढाई किलोमीटर दूर तक सुनी गई धमाके की आवाज, अमेरिका ने की मदद की पेशकश यह धमाका इतना शक्तिशाली था कि इसकी चपेट में आए लोगों के शरीर के हिस्से काफी दूर तक जाकर गिरे। आस-पास खड़ी कई गाड़ियों के शीशे भी टूट गए और धमाके की आवाज ढाई किलोमीटर दूर आईटीओ चौराहे तक सुनी गई। प्रारंभिक जांच में इसे एक आतंकी हमला माना जा रहा है, जिसने राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर चिंताएं बढ़ा दी हैं। इस बीच, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी इस घटना पर नज़र रखी जा रही है, और अमेरिका ने धमाके की जांच में मदद की पेशकश की है। पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और जल्द ही अन्य खुलासे होने की उम्मीद है।


