Breaking News : मनी लॉन्ड्रिंग मामले में जेपी ग्रुप के एमडी मनोज गौर अरेस्ट, ED ने किया गिरफ्तार

आशु भटनागर
2 Min Read

रियल एस्टेट सेक्टर की बड़ी कंपनी जेपी ग्रुप (JP Group) से जुड़ी एक बेहद अहम खबर सामने आई है। प्रवर्तन निदेशालय (Enforcement Directorate- ED) ने मनी लॉन्ड्रिंग के एक बड़े मामले में जेपी इंफ्राटेक लिमिटेड (Jaypee Infratech Ltd) के प्रबंध निदेशक (MD) मनोज गौड़ (Manoj Gaur) को गिरफ्तार कर लिया है। ईडी ने मनोज गौड़ पर 12,000 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी और घर खरीदारों के पैसे के हेरफेर का गंभीर आरोप लगाया है।

ईडी सूत्रों के मुताबिक, यह कार्रवाई मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम अधिनियम (PMLA) के तहत की गई है। ईडी का आरोप है कि जेपी एसोसिएट्स लिमिटेड (JAL) ने मनोज गौड़ के माध्यम से घर खरीदारों के साथ 12,000 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की और उनके पैसे का दुरुपयोग किया। यह राशि उन हजारों घर खरीदारों की है, जिन्होंने जेपी ग्रुप की विभिन्न परियोजनाओं में अपने घर का सपना पूरा करने के लिए निवेश किया था।

- Advertisement -
Ad image

जेपी ग्रुप लंबे समय से वित्तीय संकट और दिवालियापन की कार्यवाही का सामना कर रहा है। उसकी कई परियोजनाएं अधर में लटकी हुई हैं, जिससे हजारों घर खरीदार सालों से अपने घरों का इंतजार कर रहे हैं। मनोज गौड़ की गिरफ्तारी से कंपनी की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। इस गिरफ्तारी के बाद ईडी मनोज गौड़ को अदालत में पेश कर रिमांड की मांग कर सकती है ताकि मामले में और गहराई से जांच की जा सके और पैसे के लेनदेन की कड़ी का पता लगाया जा सके।

यह गिरफ्तारी उन हजारों घर खरीदारों के लिए भी एक बड़ी खबर है, जो अपने निवेश और अपने घर के इंतजार में वर्षों से कानूनी लड़ाई लड़ रहे हैं। ईडी अब मनोज गौड़ से इस मामले में और पूछताछ करेगी और इस बड़े घोटाले से जुड़े अन्य पहलुओं की जांच भी करेगी। उम्मीद है कि इस कार्रवाई से मामले में और खुलासे होंगे और घर खरीदारों को न्याय मिलने की उम्मीद जागेगी।

- Advertisement -
Ad image
Share This Article
आशु भटनागर बीते 15 वर्षो से राजनतिक विश्लेषक के तोर पर सक्रिय हैं साथ ही दिल्ली एनसीआर की स्थानीय राजनीति को कवर करते रहे है I वर्तमान मे एनसीआर खबर के संपादक है I उनको आप एनसीआर खबर के prime time पर भी चर्चा मे सुन सकते है I Twitter : https://twitter.com/ashubhatnaagar हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I एनसीआर खबर पर समाचार और विज्ञापन के लिए हमे संपर्क करे । हमारे लेख/समाचार ऐसे ही सीधे आपके व्हाट्सएप पर प्राप्त करने के लिए वार्षिक मूल्य(रु999) हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : ashu.319@oksbi के जरिये देकर उसकी डिटेल हमे व्हाट्सएप अवश्य करे