ऑपरेशन इंद्रलोकपुरम : गुलिस्तानपुर में ब्रिटिश कालीन  गरगज पर आया नया मोड, कथित शिकायतकर्ता ने शिकायत से किया इंकार,दूसरी ओर गरगज के ASI के सर्वे की चर्चा!

NCRKhabar Mobile Desk
4 Min Read

गौतम बुध नगर के गुलिस्तानपुर में एक अवैध कॉलोनी इंद्रलोकपुरम की शिकायत से शुरू हुआ मामला अब नए नाटकीय मोड पर पहुंच गया है । एनसीआर खबर को मिली जानकारी के अनुसार जिस शिकायतकर्ता गजेंदर सिंह चौहान के नाम पर इंद्रलोकपुरम कालोनी को अवैध रूप से ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के अधिसूचित क्षेत्र में बनाए जाने के दावे किए गए थे । अब इस शिकायतकर्ता ने जिलाधिकारी और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को शपथ पत्र दिया है कि गरगज के बारे में गांव के कुछ लोगों ने दुष्प्रचार के लिए उनके नाम से मनगढ़ंत शिकायत मीडिया में प्रसारित की है ।

जबकि चर्चा है कि इस पूरे प्रकरण पर शिकायत करने वाले गुलिस्तानपुर के निवासी चरण सिंह शर्मा है , जिन्होंने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण जिला मजिस्ट्रेट पर लिखित शिकायत में आरोप लगाया था कि अधिसूचित भूमि पर अवैध निर्माण किया जा रहा है और इससे गांव की ऐतिहासिक धरोहर के लिए गंभीर खतरा है। ऐसे में गजेंदर चौहान के इस पत्र को लेकर क्या कोई नया भ्रम बनाया जा रहा है।

- Advertisement -
Ad image

शिकायत संज्ञान में आने के बाद ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण और जिला प्रशासन की टीम में जहां एक और इस भूमि की पैमाइश की है वहीं दूसरी ओर ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण की टीम ने बन रहे अवैध अतिक्रमण की कॉलोनी को तोड़ने का दावा किया है। जिसका वहां मौजूद लोगो ने विरोध भी किया ।

वहीं इसके बाद गौतम बुध नगर पुलिस ने दोनों पक्षों को नोटिस जारी करते हुए अपनी कार्यवाही भी शुरू कर दी है। थाना सूरजपुर के उप निरीक्षक प्रताप चौधरी द्वारा दी गई रिपोर्ट के अनुसार प्रथम पक्ष चरण सिंह शर्मा, विनोद शर्मा,टीकम शर्मा के साथ द्वितीय पक्ष रविन्द्र नागर सुंदर शर्मा आजाद सिंह और मनीष भाटी के बीच जमीन को लेकर स्वामित्व और निर्माण को लेकर गंभीर तनाव बना हुआ है ऐसे में दोनों पक्षों से 50000 रूपए कि धनराशी को और सामान धनराशि की दो स्थानीय प्रतिभूतियों पर ६ माह के लिए पाबन्द करने के नोटिस दिए गए।

- Advertisement -
Ad image
b8d85d93 dab5 40c1 b01f bf327c305ad0

चर्चाएं इस बात की भी है कि मामला खुलते ही एएसआई की टीम भी गरगज का सर्वे को करके गई है इसके बाद एएसआई ही ने प्रशासन को ब्रिटिश कालीन धरोहर को संरक्षित करने के निर्देश दिए है । किंतु इन चर्चाओं की भी अभी तक कोई पुष्टि जिला प्रशासन और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण से नहीं हुई है दोनों ही जगह ऐसे किसी पत्र के प्राप्त होने से इनकार किया गया है।

ऐसे में प्रश्न यह है कि क्या गौतम बुध नगर जिला प्रशासन ब्रिटिश कालीन इस गरगज के संरक्षण की ठोस कोई योजना बना रहा है? क्या यहां पर गरगज के क्षेत्र और यहां से जा रही चकरोड के बारे में कोई जानकारी अभी तक जिला प्रशासन और ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण निकाल पाया है।?

साथ ही यदि शिकायत करता चरण शर्मा एवं अन्य है तो फिर गजेंद्र सिंह चौहान के पत्र की इस पूरे प्रकरण में क्या भूमिका है या इस पत्र के जरिए प्राधिकरण और प्रशासन को अवैध अतिक्रमण पर कार्यवाही ना करने का मौका मिल गया है।

Share This Article
एनसीआर खबर दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews.ncrkhabar@gmail.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : 9654531723@paytm के जरिये दे सकते है