गौतम बुद्ध नगर: SIR प्रक्रिया में घोर लापरवाही, 67 चुनाव अधिकारियों पर DM मेधा रूपम का कड़ा एक्शन, FIR दर्ज

NCR Khabar Internet Desk
2 Min Read

मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण (Special Summary Revision – SIR) कार्य में घोर लापरवाही बरतने के आरोप में गौतम बुद्ध नगर की जिलाधिकारी (DM) और जिला निर्वाचन अधिकारी, मेधा रूपम ने शनिवार को अभूतपूर्व कार्रवाई की है। कड़ा रुख अपनाते हुए डीएम ने जिले भर के 60 बूथ लेवल अधिकारियों (BLOs) और 7 सुपरवाइजरों के खिलाफ एफआईआर (FIR) दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं।

यह कार्रवाई लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 की धारा 32 के तहत की गई है, जो चुनाव संबंधी ड्यूटी में लापरवाही या जानबूझकर चूक करने पर दंड का प्रावधान रखती है। जिला प्रशासन की इस सख्ती से चुनावी प्रक्रिया में लगे अन्य अधिकारियों में हड़कंप मच गया है।

- Advertisement -
Ad image

विधानसभावार दर्ज की गईं FIRs

डीएम मेधा रूपम ने स्पष्ट किया कि SIR प्रक्रिया में किसी भी स्तर पर ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी, क्योंकि मतदाता सूची का सही और त्रुटिरहित होना लोकतांत्रिक प्रक्रिया की पहली शर्त है।

- Advertisement -
Ad image

प्राप्त जानकारी के अनुसार, लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के खिलाफ विधानसभावार एफआईआर दर्ज कराई गई है, जिसका विवरण निम्नलिखित है:

  1. दादरी विधानसभा क्षेत्र: यहां सबसे बड़ी कार्रवाई की गई है, जहां 32 बीएलओ (BLO) और 1 सुपरवाइजर के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
  2. नोएडा विधानसभा क्षेत्र: इस क्षेत्र में 11 बीएलओ और 6 सुपरवाइजरों पर कानूनी कार्रवाई की गई है।
  3. जेवर विधानसभा क्षेत्र: जेवर में भी प्रशासन ने सख्ती दिखाई और 17 बीएलओ के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है।

इस तरह, पूरे जिले में कुल 60 बीएलओ और 7 सुपरवाइजरों (कुल 67 अधिकारियों) के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज किए गए हैं।

Share This Article
एनसीआर खबर दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews.ncrkhabar@gmail.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : 9654531723@paytm के जरिये दे सकते है