Delhi: कमला पसंद और राजश्री पान मसाला के मालिक की पुत्रवधू ने की खुदकुशी, सुसाइड नोट छोड़ा

NCR Khabar News Desk
2 Min Read

देश के एक प्रमुख मसाला समूह ‘कमला पसंद’ और ‘राजश्री पान मसाला’ के मालिक कमल किशोर के परिवार से जुड़ी एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है। समूह के पुत्र हरप्रीत चौरसिया की पत्नी दीप्ति चौरसिया (40) ने मंगलवार शाम को दिल्ली स्थित अपने आवास पर खुदकुशी कर ली, जिससे राजधानी के व्यावसायिक गलियारों में सनसनी फैल गई है।

वसंत विहार पुलिस इस मामले की गहन जांच कर रही है। पुलिस को घटनास्थल से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है। हालांकि, शुरुआती सूचना के मुताबिक, इस नोट में दीप्ति चौरसिया ने अपनी मौत के लिए किसी को सीधे तौर पर जिम्मेदार नहीं ठहराया है।

- Advertisement -
Ad image

पारिवारिक कलह और दूसरी शादी का आरोप

दीप्ति चौरसिया की खुदकुशी के बाद उनके मायके पक्ष (परिजनों) ने गंभीर आरोप लगाए हैं। दीप्ति के परिजनों ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए दावा किया है कि दीप्ति को आत्महत्या के लिए उकसाया गया था।

- Advertisement -
Ad image

पुलिस सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि दीप्ति चौरसिया की शादी वर्ष 2010 में कमल किशोर के बेटे हरप्रीत चौरसिया से हुई थी। दोनों का एक 14 वर्षीय बेटा भी है। परिजनों का आरोप है कि पति हरप्रीत चौरसिया ने दीप्ति के होते हुए दूसरी शादी कर ली थी। आरोप है कि हरप्रीत की दूसरी पत्नी दक्षिण भारत की फिल्मों की एक अभिनेत्री हैं।

पारिवारिक विवाद और पति के कथित दूसरे रिश्ते को दीप्ति की खुदकुशी का संभावित कारण माना जा रहा है।

पुलिस कर रही है जांच

वसंत विहार थाना पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने दीप्ति के परिजनों की शिकायत पर आत्महत्या के लिए उकसाने समेत अन्य धाराओं में जांच शुरू की है। पुलिस फिलहाल सुसाइड नोट की सत्यता की जांच करने के साथ-साथ पति हरप्रीत चौरसिया और परिवार के अन्य सदस्यों से पूछताछ कर रही है। यह हाई-प्रोफाइल मामला होने के कारण दिल्ली पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है।

Share This Article
एनसीआर खबर दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews.ncrkhabar@gmail.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : 9654531723@paytm के जरिये दे सकते है