“नोएडा विधायक के लिए कौन समाजसेवी/राजनेता है आपकी पसंद” के लिए चल रहे सर्वे में अब बस दो दिन शेष, अपनी राय अवश्य दीजिये, फिर सामने आयेगी नोएडावासियों के मन की बात

NCR Khabar News Desk
8 Min Read

उत्तर प्रदेश के शोविंडो कहे जाने वाले नोएडावासियों के मन में नोएडा विधानसभा के वर्तमान विधायक पंकज सिंह को लेकर अक्सर यह शिकायत रहती है कि विधायक जी तक पहुंचना उनके लिए संभव नहीं हो पता है या फिर इतने हाई प्रोफाइल विधायक के सामने जनता अक्सर अपनी समस्याओं को ले जाने में सफल नहीं हो पाती है। ऐसे में लगातार यह चर्चाएं चलती रहती हैं कि नोएडा विधानसभा में पैराशूट विधायक की जगह जनता के मन को समझने वाला जनता के साथ काम करने वाला कोई विधायक होना चाहिए । ऐसे में 2 दिन पूर्व एनसीआर खबर ने सोशल मीडिया पर एक पर एक सर्वे शुरू किया शुरू किया जिसमें नोएडा के कई प्रमुख समाजसेवी और विपक्षी नेताओं के नाम को रखा गया है और पूछा गया है पंकज सिंह के अतिरिक्त कौन से ऐसे समाजसेवी हैं जिनको नोएडावासी मानते हैं कि अगर वह उनके विधायक होते तो संभवत उनकी बातें ज्यादा सुनी जाती या फिर उन तक पहुंचना ज्यादा सुलभ होता । 5 दिन तक चलने वाले सर्वे में का आज तीसरा दिन है और 2 दिन बाद यह सर्वे संपूर्ण हो जाएगा ।

- Support Us for Independent Journalism-
Ad image

एनसीआर खबर ने जिन आठ चेहरों को इस सर्वे के लिए चुना है

- Advertisement -
Ad image
yogender sharma fonerwa

उनमें सबसे पहले नोएडा में रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन के समूह फोनरवा के वर्तमान अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा का नाम आता है ।योगेंद्र लगभग बीते दो बार से फोनरवा के अध्यक्ष रहे हैं और तीसरी बार भी फोनरवा के लिए अपना दावा कर रहे हैं नोएडा के राजनीतिक चर्चाओं में यह कहा जाता है कि योगेंद्र शर्मा एक समय समाजवादी पार्टी से टिकट के लिए दावा कर रहे थे ऐसे में योगेंद्र शर्मा को लेकर उनके कई समर्थक उनके विधायक होने का सपना देखते रहते हैं।

vikas jain noida

सर्वे में दूसरे शख्स का नाम विकास जैन है जो उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष हैं । विकास को सितंबर 2025 में नोएडा के लिए भाजपा जिला संयोजक नियुक्त किया गया था । विकास जैन की युवा व्यापारियों में अच्छी पहुंच बताई जाती है उनके समर्थक भी इन दिनों उनका नोएडा के विधायक के तौर पर देखने का दावा करते हैं

dr kumar vishwas

सर्वे में तीसरे दावेदार हाल ही में नोएडा शिफ्ट हुए युवाओं के दिल की धड़कन और पूर्व में आम आदमी पार्टी में रह चुके डॉक्टर कुमार विश्वास हैं डॉक्टर कुमार विश्वास के नोएडा में शिफ्ट होने के बाद से ही लगातार कई संगठनों ने कुमार विश्वास के नोएडा के विधायक होने की कामना की है लोगों का दावा है कि कुमार विश्वास जैसे प्रबुद्ध व्यक्ति अगर नोएडा के विधायक बनते हैं तो नोएडा के लोगों को उनके अपने आसपास के क्षेत्र का एक विधायक मिल जाएगा जिससे वह आसानी से मिल भी सकेंगे और जो अपनी बात को प्रभावशाली तरीके से सरकार में रखकर नोएडा वासियों के मुद्दे को पहुंच सकेगा

ipin malhan

सर्वे में चौथे नंबर नोएडा एंटरप्रेनर एसोशिएशन के अध्यक्ष पर विपिन मल्हन का नाम है। विपिन यहां के उद्योगपतियों की समस्याओं को लेकर लगातार मुखर रहते हैं और बीते कई वर्षों से अन्य के अध्यक्ष बने हुए हैं I पूर्व में पंजाबी समाज के शपथ ग्रहण समारोह बहाने विपिन मल्हन ने आने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अपनी रणनीतिक और राजनीतिक दावेदारी रख दी है मल्हन ने इशारों इशारों में राजनीतिक दलों को यह संदेश दिया है कि वह पंजाबी समाज में महत्वपूर्ण पोजीशन रखने वाले विपिन मल्हन को राजनीतिक जिम्मेदारी देने की ओर विचार करें  उनके साथ ही भी उनको नोएडा के विधायक के रूप में देखना चाहते हैं और मानते हैं की लंबे समय से नोएडा वीडियो के बीच रहने के कारण विपिन मल्हन विधायक के रूप में लोगों की अपेक्षाओं पर खरे उतर सकेंगे

dr pallvi sharma

सर्वे में पांचवें नंबर पर नोएडा के वर्तमान सांसद डॉ महेश शर्मा की पुत्री डॉक्टर पल्लवी शर्मा का नाम है पल्लवी शर्मा डॉ महेश शर्मा की राजनीतिक उत्तराधिकारी के रूप में देखी जाती हैं और शहर वासियों के बीच काफी लोकप्रिय हैं । वह बीते कई चुनाव में डॉक्टर महेश शर्मा के लिए कैंपेनिंग करने से लेकर उनकी रणनीति के योजनाओं को बनाने में एक्टिव दिखाई देती हैं। सामाजिक तौर पर डॉक्टर पल्लवी शर्मा शहर के युवाओं में बेहद लोकप्रिय है । ऐसे में उनके शहर विधायक बनने को लेकर तमाम दावे सामने आते है ।

dr ashray gupta noida

इसके बाद सर्वे में छठे नंबर पर शहर में विपक्ष की आवाज बने डॉक्टर आश्रय गुप्ता का नाम आता है। वर्तमान में समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष हैं इस पार्टी के ही संगठन मुलायम सिंह यादव युवा बिग्रेड, नोएडा के अध्यक्ष हैं, इसके अलावा वह इस संगठन के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भी रह चुके हैं । आश्रय लगातार बीते कुछ वर्षों से जिले में विपक्ष का एकमात्र चेहरा रहे हैं । आश्रय गुप्ता को जहां एक और युवाओं की आवाज माना जाता है वहीं एक मात्र वैश्य सशक्त समुदाय के नेता के तौर पर भी उनकी पहचान नोएडा में दिखाई देती है ।

dr dk gupta

सर्वे में सातवां नाम नोएडा में तेजी से उभरते फेलिक्स हॉस्पिटल के मालिक डॉक्टर डी के गुप्ता का है। डी के गुप्ता इन दिनों तेजी से शहर की हर गतिविधि में न सिर्फ सामाजिक तौर पर दिखाई देते हैं, बल्कि बीते कुछ वर्षों में वह राजनीतिक गतिविधियों के भी प्रमुख केंद्र बनते जा रहे हैं। भाजपा और संघ के कई राजनीतिक कार्यक्रमों को उनके सहयोग से होता हुआ देखा जा रहा है जिनके चलते नोएडा में डी के गुप्ता की बढ़ती लोकप्रियता उनको विधायक बनने के संभावित उम्मीदवार के लिए आगे करती है।

dr vs chauhan

सर्वे में आठवे पायदान पर नोएडा में 30 वर्षों से स्वास्थ्य के क्षेत्र में अपनी सेवाएं दे रहे और राजनीतिक तौर पर एक बार अपना भाग्य आजमा चुके डॉक्टर वीएस चौहान भी हैं । वर्तमान में बीएस चौहान राजनीतिक तौर परभाजपा से जुड़े हुए हैं, शहर के पुराने और नए दोनों ही तरह के लोगों से जुड़ाव के चलते उनके लिए विधायक बनने की संभावना नजर आती है। माना जाता है कि अगर उनको मौका मिले  वह भी शहर में विधायक के तौर पर एक अच्छी पसंद हो सकते हैं ।

ऐसे में अगर आपने अभी तक वोट नहीं किया है तो आप एनसीआर खबर के X अकाउंट पर जाकर अपना वोट दे सकते हैं आपकी सुविधा के लिए हम उन पोल को नीचे दे रहे हैं।

- Advertisement -
Ad image

Share This Article
एनसीआर खबर दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews.ncrkhabar@gmail.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : 9654531723@paytm के जरिये दे सकते है