उत्तर प्रदेश के शोविंडो कहे जाने वाले नोएडावासियों के मन में नोएडा विधानसभा के वर्तमान विधायक पंकज सिंह को लेकर अक्सर यह शिकायत रहती है कि विधायक जी तक पहुंचना उनके लिए संभव नहीं हो पता है या फिर इतने हाई प्रोफाइल विधायक के सामने जनता अक्सर अपनी समस्याओं को ले जाने में सफल नहीं हो पाती है। ऐसे में लगातार यह चर्चाएं चलती रहती हैं कि नोएडा विधानसभा में पैराशूट विधायक की जगह जनता के मन को समझने वाला जनता के साथ काम करने वाला कोई विधायक होना चाहिए । ऐसे में 2 दिन पूर्व एनसीआर खबर ने सोशल मीडिया पर एक पर एक सर्वे शुरू किया शुरू किया जिसमें नोएडा के कई प्रमुख समाजसेवी और विपक्षी नेताओं के नाम को रखा गया है और पूछा गया है पंकज सिंह के अतिरिक्त कौन से ऐसे समाजसेवी हैं जिनको नोएडावासी मानते हैं कि अगर वह उनके विधायक होते तो संभवत उनकी बातें ज्यादा सुनी जाती या फिर उन तक पहुंचना ज्यादा सुलभ होता । 5 दिन तक चलने वाले सर्वे में का आज तीसरा दिन है और 2 दिन बाद यह सर्वे संपूर्ण हो जाएगा ।
एनसीआर खबर ने जिन आठ चेहरों को इस सर्वे के लिए चुना है


उनमें सबसे पहले नोएडा में रेजिडेंट्स वेलफेयर एसोसिएशन के समूह फोनरवा के वर्तमान अध्यक्ष योगेंद्र शर्मा का नाम आता है ।योगेंद्र लगभग बीते दो बार से फोनरवा के अध्यक्ष रहे हैं और तीसरी बार भी फोनरवा के लिए अपना दावा कर रहे हैं नोएडा के राजनीतिक चर्चाओं में यह कहा जाता है कि योगेंद्र शर्मा एक समय समाजवादी पार्टी से टिकट के लिए दावा कर रहे थे ऐसे में योगेंद्र शर्मा को लेकर उनके कई समर्थक उनके विधायक होने का सपना देखते रहते हैं।

सर्वे में दूसरे शख्स का नाम विकास जैन है जो उत्तर प्रदेश व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष हैं । विकास को सितंबर 2025 में नोएडा के लिए भाजपा जिला संयोजक नियुक्त किया गया था । विकास जैन की युवा व्यापारियों में अच्छी पहुंच बताई जाती है उनके समर्थक भी इन दिनों उनका नोएडा के विधायक के तौर पर देखने का दावा करते हैं

सर्वे में तीसरे दावेदार हाल ही में नोएडा शिफ्ट हुए युवाओं के दिल की धड़कन और पूर्व में आम आदमी पार्टी में रह चुके डॉक्टर कुमार विश्वास हैं डॉक्टर कुमार विश्वास के नोएडा में शिफ्ट होने के बाद से ही लगातार कई संगठनों ने कुमार विश्वास के नोएडा के विधायक होने की कामना की है लोगों का दावा है कि कुमार विश्वास जैसे प्रबुद्ध व्यक्ति अगर नोएडा के विधायक बनते हैं तो नोएडा के लोगों को उनके अपने आसपास के क्षेत्र का एक विधायक मिल जाएगा जिससे वह आसानी से मिल भी सकेंगे और जो अपनी बात को प्रभावशाली तरीके से सरकार में रखकर नोएडा वासियों के मुद्दे को पहुंच सकेगा

सर्वे में चौथे नंबर नोएडा एंटरप्रेनर एसोशिएशन के अध्यक्ष पर विपिन मल्हन का नाम है। विपिन यहां के उद्योगपतियों की समस्याओं को लेकर लगातार मुखर रहते हैं और बीते कई वर्षों से अन्य के अध्यक्ष बने हुए हैं I पूर्व में पंजाबी समाज के शपथ ग्रहण समारोह बहाने विपिन मल्हन ने आने वाले विधानसभा चुनाव के लिए अपनी रणनीतिक और राजनीतिक दावेदारी रख दी है मल्हन ने इशारों इशारों में राजनीतिक दलों को यह संदेश दिया है कि वह पंजाबी समाज में महत्वपूर्ण पोजीशन रखने वाले विपिन मल्हन को राजनीतिक जिम्मेदारी देने की ओर विचार करें उनके साथ ही भी उनको नोएडा के विधायक के रूप में देखना चाहते हैं और मानते हैं की लंबे समय से नोएडा वीडियो के बीच रहने के कारण विपिन मल्हन विधायक के रूप में लोगों की अपेक्षाओं पर खरे उतर सकेंगे

सर्वे में पांचवें नंबर पर नोएडा के वर्तमान सांसद डॉ महेश शर्मा की पुत्री डॉक्टर पल्लवी शर्मा का नाम है पल्लवी शर्मा डॉ महेश शर्मा की राजनीतिक उत्तराधिकारी के रूप में देखी जाती हैं और शहर वासियों के बीच काफी लोकप्रिय हैं । वह बीते कई चुनाव में डॉक्टर महेश शर्मा के लिए कैंपेनिंग करने से लेकर उनकी रणनीति के योजनाओं को बनाने में एक्टिव दिखाई देती हैं। सामाजिक तौर पर डॉक्टर पल्लवी शर्मा शहर के युवाओं में बेहद लोकप्रिय है । ऐसे में उनके शहर विधायक बनने को लेकर तमाम दावे सामने आते है ।

इसके बाद सर्वे में छठे नंबर पर शहर में विपक्ष की आवाज बने डॉक्टर आश्रय गुप्ता का नाम आता है। वर्तमान में समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष हैं इस पार्टी के ही संगठन मुलायम सिंह यादव युवा बिग्रेड, नोएडा के अध्यक्ष हैं, इसके अलावा वह इस संगठन के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य भी रह चुके हैं । आश्रय लगातार बीते कुछ वर्षों से जिले में विपक्ष का एकमात्र चेहरा रहे हैं । आश्रय गुप्ता को जहां एक और युवाओं की आवाज माना जाता है वहीं एक मात्र वैश्य सशक्त समुदाय के नेता के तौर पर भी उनकी पहचान नोएडा में दिखाई देती है ।

सर्वे में सातवां नाम नोएडा में तेजी से उभरते फेलिक्स हॉस्पिटल के मालिक डॉक्टर डी के गुप्ता का है। डी के गुप्ता इन दिनों तेजी से शहर की हर गतिविधि में न सिर्फ सामाजिक तौर पर दिखाई देते हैं, बल्कि बीते कुछ वर्षों में वह राजनीतिक गतिविधियों के भी प्रमुख केंद्र बनते जा रहे हैं। भाजपा और संघ के कई राजनीतिक कार्यक्रमों को उनके सहयोग से होता हुआ देखा जा रहा है जिनके चलते नोएडा में डी के गुप्ता की बढ़ती लोकप्रियता उनको विधायक बनने के संभावित उम्मीदवार के लिए आगे करती है।

सर्वे में आठवे पायदान पर नोएडा में 30 वर्षों से स्वास्थ्य के क्षेत्र में अपनी सेवाएं दे रहे और राजनीतिक तौर पर एक बार अपना भाग्य आजमा चुके डॉक्टर वीएस चौहान भी हैं । वर्तमान में बीएस चौहान राजनीतिक तौर परभाजपा से जुड़े हुए हैं, शहर के पुराने और नए दोनों ही तरह के लोगों से जुड़ाव के चलते उनके लिए विधायक बनने की संभावना नजर आती है। माना जाता है कि अगर उनको मौका मिले वह भी शहर में विधायक के तौर पर एक अच्छी पसंद हो सकते हैं ।
ऐसे में अगर आपने अभी तक वोट नहीं किया है तो आप एनसीआर खबर के X अकाउंट पर जाकर अपना वोट दे सकते हैं आपकी सुविधा के लिए हम उन पोल को नीचे दे रहे हैं।

नोएडा में पैराशूट विधायक की जगह किस समाजसेवी/राजनेता को आप अपने विधायक के रूप में देखना चाहते है ? पार्ट २ #NCRKhabar #Noida #PeoplePower #maankibaat
— NCRKHABAR (@NCRKHABAR) November 30, 2025



