देखें List : 26 दिसंबर तक कैंसिल रहेंगी कई लोकल ट्रेनें, गाजियाबाद रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों के रद्द होने से पांच लाख यात्रियों पर बढ़ा किराया बोझ

NCR Khabar News Desk
4 Min Read

गाजियाबाद। रेलवे स्टेशन पर चल रहे पुनःनिर्माण कार्य के कारण सात लोकल ट्रेनें रद्द कर दी गई हैं, जिससे पास-पास स्टेशनों के बीच यात्रियों के जेब पर किराये का बोझ बढ़ गया है। इस दौरान यात्री बस में यात्रा करने के कारण अतिरिक्त खर्चा वहन कर रहे हैं। कुछ नौकरी पेशा लोग जो ट्रेन के निम्न किराये के कारण उसका उपयोग करते हैं, उन्हें इस परेशानी का सामना 26 दिसंबर तक करना पड़ेगा।

- Support Us for Independent Journalism-
Ad image

रेलवे अधिकारियों के अनुसार, गाजियाबाद स्टेशन पर ओवरहाल कार्य के चलते 16 ट्रेनों के रद्द होने की आवश्यकता पड़ रही है। इनमें से सात ट्रेनें 16 दिसंबर तक, दो ट्रेनें 1 से 15 दिसंबर, आठ ट्रेनें 17 से 26 दिसंबर, एवं एक ट्रेन 30 नवंबर से 15 दिसंबर तक अपनी यात्रा नहीं कर सकेंगी। इसके अलावा, 35 ट्रेनों के प्लेटफार्म नंबर बदल दिए गए हैं, जिससे यात्रियों को प्लेटफार्म अलग-अलग होने के कारण असुविधा का सामना करना पड़ रहा है।

गाजियाबाद रेलवे स्टेशन, जो प्रतिदिन पांच लाख से अधिक यात्रियों को कवर करता है, मुख्य दिल्ली एवं गाजियाबाद के बीच स्थित है। रेलवे लाइन के पास चल रहे निर्माण कार्य की वजह से ट्रेनों की संख्या में कटौती व नियंत्रण बदलने का निर्णय लिया गया है। इस अवधि में यात्रियों की यात्रा के लिए बस की विकल्प प्रदान किया जा रहा है, हालांकि बस के किराये में आम ट्रेन के मुकाबले 30-40 फीसदी की वृद्धि हो गई है।

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि रद्द ट्रेनों की व्यवस्था 26 दिसंबर के बाद बहाल कर दी जाएगी। अगले एक महीने में निर्माण कार्य के दौरान नियमित अधिसूचनाएं जारी की जाएंगी, ताकि यात्रियों को हर पल अपडेट रहे।

- Advertisement -
Ad image

इस बीच, कई यात्रियों ने प्रशासन से अनुरोध किया है कि ट्रेन रद्द होने के बाद टिकट में छूट या स्थानीय यातायात के विकल्पों के लिए आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराने की बात कही है।

महत्वपूर्ण तिथियां:

30 नवंबर से 15 दिसंबर: 1 ट्रेन रद्द
1 दिसंबर से 15 दिसंबर: 2 ट्रेनें रद्द
16 दिसंबर तक: 7 ट्रेनें रद्द
17 से 26 दिसंबर: 8 ट्रेनें रद्द

यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी ट्रेन के विवरण रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट या 139 सुविधा के माध्यम से नियमित रूप से जांचते रहें, जिससे उन्हें परेशानी से बचाव हो सके।

ये ट्रेनें रहेंगी कैंसिल

ट्रेन नंबर और नामकब से कब तक रहेगी रद
64051 पलवल-गाजियाबाद30 नवंबर से 15 दिसंबर तक
64437 गाजियाबाद-दिल्ली01 दिसंबर से 16 दिसंबर तक
64402 दिल्ली – साहिबाबाद01 दिसंबर से 16 दिसंबर तक
64411 साहिबाबाद- दिल्ली जंक्शन01 दिसंबर से 16 दिसंबर तक
64408 दिल्ली जंक्शन-गाजियाबाद01 दिसंबर से 16 दिसंबर तक
64906 गाजियाबाद-पलवल01 दिसंबर से 16 दिसंबर तक
64419 हजरत निजामुद्दीन जंक्शन-गाजियाबाद01 दिसंबर से 15 दिसंबर तक
64409 गाजियाबाद-नई दिल्ली01 दिसंबर से 15 दिसंबर तक
64428 नई दिल्ली-गाजियाबाद17 दिसंबर से 26 दिसंबर तक
64431 गाजियाबाद-नई दिल्ली17 दिसंबर से 26 दिसंबर तक
64432 नई दिल्ली-गाजियाबाद17 दिसंबर से 26 दिसंबर तक
64433 गाजियाबाद-नई दिल्ली17 दिसंबर से 26 दिसंबर तक
64553 मुरादाबाद-गाजियाबाद17 दिसंबर से 26 दिसंबर तक
64555 गाजियाबाद-मेरठ सिटी17 दिसंबर से 26 दिसंबर तक
64556 मेरठ सिटी-गाजियाबाद17 दिसंबर से 26 दिसंबर तक
64554 गाजियाबाद-एमबी17 दिसंबर से 26 दिसंबर तक
Share This Article
एनसीआर खबर दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews.ncrkhabar@gmail.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : 9654531723@paytm के जरिये दे सकते है