नोएडा मेट्रो रेल कारपोरेशन के कार्यकारी निदेशक रहते हुए कैलेंडर में अपने और सीईओ के फोटो छपवाकर चर्चा में आए नोएडा प्राधिकरण के विशेष कार्य अधिकारी महेंद्र प्रसाद को नोएडा प्राधिकरण में भी उनके कार्य से हटाकर प्रतीक्षारत कर दिया गया है।
दरअसल NMRC के मैनेजिंग डायरेक्टर लोकेश एम.और एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर महेंद्र प्रसाद की तस्वीरें कैलेंडर के अलग-अलग महीनों में छापी गई थीं.। खास बात यह रही कि दोनों अधिकारियों की तस्वीरें उनके जन्मदिन वाले महीनों के पेज पर प्रकाशित की गईं. वहीं, उच्च स्तर पर तुरंत कार्रवाई शुरू कर दी गई है. महेंद्र प्रसाद पर गाज गिरी है। जिसके बाद अब अगले कदम के तोर पर उन्हें नोएडा प्राधिकरण में भी उनके कार्य से हटाकर प्रतीक्षारत कर दिया गया है।

नोएडा अथॉरिटी के सीईओ लोकेश एम. ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल कैलेंडर की प्रिंटिंग रुकवा दी। उन्होंने साफ किया कि इस कैलेंडर पर NMRC की ओर से कोई खर्च नहीं किया गया है और अभी केवल सैंपल कॉपी ही छपवाई गई थी। जैसे ही मामला संज्ञान में आया पूरी प्रक्रिया रोक दी गई। साथ ही NMRC के संबंधित स्टाफ को तत्काल कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।ताकि यह स्पष्ट हो सके कि बिना अनुमति इस तरह की सामग्री कैसे छापी गई। अधिकारियों का कहना है कि संस्था के कैलेंडर में व्यक्तिगत छवि को बढ़ावा देना नियमों के खिलाफ है और यह गंभीर प्रशासनिक चूक मानी जाती है।


