नोएडा मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के नव वर्ष 2026 के कैलेंडर कांड की आज अब इसके एमडी और नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डॉ लोकेश एम तक पहुंचने लगी है। मंगलवार सुबह शासन द्वारा नोएडा प्राधिकरण के ओएसडी महेंद्र प्रसाद को अटैच कर देने के बाद प्राधिकरण का माहौल गर्मा गया और देर शाम सोशल मीडिया पर लखनऊ के पत्रकारों ने नया धमाका यानी एक नया फोटो वायरल कर दिया है। इस फोटो में डॉ लोकेश एम स्वयं महेंद्र प्रसाद और एनएमआरसी की बाकी टीम के साथ कैलेंडर का विमोचन करते नजर आ रहे हैं ।
इस फोटो इस फोटो के बाहर आते ही अब सारे प्रश्न डॉक्टर लोकेश एम की तरफ मुड़ गए हैं। अभी तक यह बताया जा रहा था कि महेंद्र प्रसाद ने बिना डॉक्टर लोकेश एम की अनुमति के इस कैलेंडर को बना दिया था और इसके बारे में लोकेश एम को कुछ नहीं पता था किंतु इस फोटोग्राफ के बाहर आने के बाद अब पूरे प्रकरण में नए प्रश्न खड़े हो गए हैं।
सोशल मीडिया पर महेंद्र प्रसाद के प्रतीक्षारत किये जाने पर लिखा गया।
कोई मोहरा रहे के कि जाये,
मगर जो है बादशाह उसपर,
कभी कोई आँच भी न आये!
प्यादा जो अपने घर से निकले,
पलट के वापस न जाने पाये!

ऐसे में अब बड़ा प्रश्न यह है कि क्या नोएडा प्राधिकरण में किसी बड़े बदलाव की तैयारी है? क्या लगातार अवैध बिल्डरों और भूमाफियाओं पर लगाम कस रहे लोकेश एम को कैलेंडर कांड के नाम पर हटाने की तैयारी हो गई है या फिर लोकेश एम इस कैलेंडर कांड के बाद और भी ताकतवर सीईओ बनकर सामने आने वाले हैं इसका फैसला आने वाले दिनों में हो जाएगा।


