नोएडा ट्रैफिक सेल की लापरवाही निवासियों की सुरक्षा के लिए खतरा बन गई है। निवासियों ने सेक्टर 62 के अंडरपास के पास लगे बिजली के पोल के बेस के कारण होने वाले खतरों की शिकायत बार-बार की लेकिन अब तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं होने से लोगों में जमकर नाराजगी देखी जा रही है। अब हार कर निवासियों ने नोएडा प्राधिकरण के सीईओ डा लोकेश एम पत्र लिखा कर इसकी शिकायत की है । अमित गुप्ता नाम के निवासी ने इसको लेकर नोएडा ट्रैफिक सेल पर ला[अर्वाही के आरोप लगाये है।
सड़क से ऊपर बिजली के पोल का बेस, दुर्घटना का खतरा
निवासियों के मुताबिक, बाबरा चौक से सेक्टर 62 अंडरपास तक रोड वॉइडनिंग का काम कराया गया। हालांकि मुख्यमंत्री के पोर्टल, टेलीफोन, व्हाट्सएप और IGRS के माध्यम से 1 नवंबर 2023 से शुरू हो चुकी है। लेकिन बिजली के पोल का बेस सड़क से 2-4 इंच ऊपर है, जो पैदल यात्रियों और वाहन चालकों के लिए भारी खतरा बना रहा है। निवासियों का कहना है कि यह चोट के साथ-साथ बड़े दुर्घटना का भी कारण बन सकता है।
ढाई महीने बाद भी कोई कार्रवाई नहीं
शिकायत के बाद नोएडा प्राधिकरण के सीनियर मैनेजर और जीएम ने जल्द ठीक करने की बात कही लेकिन ढाई महीने बाद भी न तो बेस हटाया गया और न ही कोई अन्य कार्य हुआ। निवासियों ने कहा कि कंसल्टेंट की लापरवाही के साथ इंजीनियरिंग कार्यक्रम में गंभीर निरीक्षण न होने के कारण ऐसा हुआ।
निवासियों की मांग: गलती करने वालों के खिलाफ कार्रवाई
निवासियों ने नोएडा प्राधिकरण के सीईओ से अनुरोध किया कि इस मामले में तत्काल कार्रवाई की जाए और पोल के बेस को सड़क के समतल किया जाए। इसके साथ ही गलती करने वाले कंसल्टेंट को ब्लैकलिस्ट करने की मांग भी की गई है। निवासियों ने कहा कि ट्रैफिक सेल के कर्मचारियों के ऊपर कोई देखरेख न होने के कारण ऐसे घटनाएं दोहराई जा रही हैं।

निर्णय क्षेत्र में हठधर्मिता, लोगों को परेशानी
नोएडा की बढ़ती आबादी और जाम के साथ ऐसी अव्यवस्थाएं निवासियों के लिए प्रति दिन की चुनौती बन गई है। मामूरा चौक से फोर्टिस अस्पताल तक के मार्ग पर बिजली के पोल का बेस टाइमिंग और स्थल के हिसाब से खतरनाक हो रहा है। एक निवासी ने कहा, “हमने बार-बार शिकायत की लेकिन ध्यान नहीं दिया गया। अब तो लोगों को रात भर के मार्ग पर पैदल जाने का भी डर है।”


