नोएडा के सेक्टर 150 में इंजीनियर की मृत्यु पर एक्शन लेते हुए उत्तर प्रदेश सरकार ने नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम को हटा दिया है । सरकार ने नोएडा के सीईओ डॉ लोकेश एम को हटाते हुए वेटिंग लिस्ट में डाल दिया है। दरअसल नोएडा में 2 दिन पूर्व ढूंढ के कारण सेक्टर 150 में युवराज मेहता नाम की एक युवक की अधूरे पड़े शॉपिंग मॉल के बेसमेंट में भर पानी में डूब कर मृत्यु हो गई थी जिसके बाद लगातार नोएडा प्राधिकरण की कार्यशाली पर प्रश्न उठ रहे थे । सोमवार शाम शासन ने कार्यवाही करते हुए नोएडा प्राधिकरण के सीईओ लोकेश एम को हटा दिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना की 3 सदस्यीय SITसे जाँच के आदेश दे दिए हैं। मेरठ मंडलायुक्त, ADG जोन मेरठ , CE PWD SIT में शामिल हैं। मेरठ के कमिश्नर इसकी जांच करेंगे और SIT पांच दिन में अपनी रिपोर्ट देगी।

दरअसल नोएडा में 27 वर्षीय इंजीनियर युवराज मेहता की दर्दनाक मौत के मामले में पोस्टमार्टम रिपोर्ट सामने आने के बाद कई अहम तथ्य उजागर हुए हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के अनुसार, युवराज की मौत दम घुटने से हुई है। इसके साथ ही रिपोर्ट में हार्ट फेलियर/कार्डियक अरेस्ट को भी मौत का कारण बताया गया है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट इस बात की पुष्टि करती है कि युवराज की जान कार्डियक अरेस्ट के चलते गई। जानकारी के अनुसार, यह घटना शनिवार रात की है जब नोएडा में कड़ाके की सर्दी पड़ रही थी। जिस बेसमेंट में युवराज की कार गिर गई थी, वहां पानी भरा हुआ था और वह पानी बर्फ की तरह ठंडा बताया जा रहा है। हादसे के बाद युवराज काफी देर तक ठंडे पानी में भीगा रहा।


