अखिल भारतीय गुर्जर महासभा के नव-नियुक्त राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री श्री हरिश्चंद्र भाटी जी के प्रथम बार चिटहैरा आगमन के अवसर पर एक भव्य एवं गरिमामय स्वागत समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों, समाज के वरिष्ठ पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं की उल्लेखनीय उपस्थिति रही।
समारोह की अध्यक्षता चौधरी कंवर सिंह भाटी जी ने की तथा मंच संचालन का दायित्व चौधरी श्री विजय गौतम जी द्वारा सफलतापूर्वक निभाया गया। इस अवसर पर प्रधान जी सुभाष भाटी दरोगा जी, लाला पहलवान , सुनील भाटी, अभिषेक भाटी, वेदपाल भाटी, तपसी भाटी, निशांत नागर, चीकू नागर शैंकी नागर शेखर भाटी विनीत भाटी सुमित पहलवान सहित बड़ी संख्या में समाजसेवी एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।
अपने उद्बोधन में श्री हरिश्चंद्र भाटी जी ने समाज के सर्वांगीण विकास, संगठन की मजबूती एवं आपसी समरसता पर विशेष बल देते हुए कहा कि अखिल भारतीय गुर्जर महासभा समाज के हितों की रक्षा एवं उत्थान के लिए निरंतर कार्य करती रहेगी। उन्होंने समारोह के आयोजन हेतु सभी आयोजकों एवं उपस्थित जनसमुदाय के प्रति आभार व्यक्त किया।


