युवराज की मौत का जिम्मेदार कौन? तीन दिन बाद जागे भाजपा सांसद, विधायक और विपक्ष के नेता, पहुंचे दुर्घटनास्थल ओर पीड़ित पिता से मिलने

NCRKhabar Mobile Desk
4 Min Read

इसे नोएडा वासियों का दुर्भाग्य ही कहें कि शनिवार रात को नोएडा के सेक्टर 150 में सिस्टम की नकारेपन से डूब कर मरने वाले युवक युवराज के लिए नोएडा के जनप्रतिनिधियों के पास समय नहीं था। मामला अंतरराष्ट्रीय स्तर तक उठा तो 3 दिन बाद नोएडा के जनप्रतिनिधियों को सुध आई और मंगलवार को भाजपा सांसद महेश शर्मा, विधायक तेजपाल नागर, विपक्ष के नेता सुधीर भाटी दुर्घटना स्थल पर पहुंचे । लोगों ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा गठित एस आई टी की टीम भी जांच के लिए आ रही थी इसलिए मजबूरी में जनप्रतिनिधियों और विपक्ष को यहां पहुंचना पड़ा।

- Support Us for Independent Journalism-
Ad image
dr mahesh sharma sector 150 yuvraj father

बहराल मंगलवार को भाजपा से सांसद डॉक्टर महेश शर्मा ने सबसे पहले दुर्घटना स्थल पर पहुंचने के बाद पीड़ित पिता के पास मिलने पहुंचे जहां उन्होंने दावा किया कि दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा, कड़ी कार्यवाही की जाएगी। समस्याओं पर संज्ञान न लेने सवाल उठे तो जनप्रतिनिधियों सांसद डा महेश शर्माऔर विधायक तेजपाल नागर ने दावा किया कि उन्होंने प्राधिकरण को समस्याओं पर पत्र लिखे थे किंतु अधिकारियों ने काम नहीं किया। किंतु दोनों के ही इन बयानों को अपनी जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ने वाली बात कही जा रही है। नोएडा के निवासियों ने आरोप लगाए कि अगर सांसदों ने पत्र लिख भी दिए थे तो उनका फॉलोअप क्या था? क्या संसद और विधायक के कार्यालय लोगों की समस्याओं पर पत्र लिखने के बाद यह मान लेते हैं कि कार्यवाही हो गई या उनके पास ऐसा कोई सिस्टम भी है जिसमें पत्रों को भेजे जाने के बाद उसकी जवाबदेही तय की जाती हो कि वह पूर्ण हुई या नहीं हुए ।

वहीं समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष सुधीर भाटी भी अपने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और विपक्ष की आदत के अनुसार प्राधिकरण पुलिस ओर प्रशासन पर आरोप लगाने के बाद यह दावा किया कि जल्द ही अखिलेश यादव भी नोएडा आएंगे और पीड़ित के पिता से मुलाकात करेंगे ।

नोएडा जैसे हाईटेक शहर में तीन घंटे से अधिक समय मिलने के बाद भी एक नौजवान की जान नहीं बचाया जाना सरकारी तंत्र की पोल खोलता है। पुलिस द्वारा बहादुर डिलीवरी मुनेंद्र को 4 घंटे तक पुलिस थाने में बिठाना और उसे पर बयान बदलने का दवाब बनाना काफी दुर्भाग्यपूर्ण एवं निंदनीय है, अपनी विफलता को दबाने के लिए पुलिस बहादुर व्यक्ति परअनैतिक दबाब बना रही है। समाजवादी पार्टी पुलिस की इस अमानवीय व्यवहार ककी कड़ी शब्दों में निंदा करती है और साथ ही पुलिस के उच्च अधिकारियों से इस प्रकरण की उच्च स्तरीय जांच कर कर दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग करती है।

जिलाध्यक्ष सुधीर भाटी

यद्यपि विपक्ष पर यह सवाल भी उठा की दादरी विधानसभा और गौतम बुद्ध नगर लोकसभा से चुनाव लड़ने वाले राजकुमार भाटी और डॉ महेंद्र नागर कहां है । लोगों ने कहा कि विपक्ष के नेता हमेशा टिकट होने के बाद ही आम जनता के लिए बस चुनाव से पहले दिखाई देते हैं। इसीलिए आज तक बीते तीन चुनाव से विपक्ष जमानत बचाने मैं भी संघर्ष करता दिखाई देता है

- Advertisement -
Ad image

Share This Article
एनसीआर खबर दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews.ncrkhabar@gmail.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : 9654531723@paytm के जरिये दे सकते है