नोएडा के सेक्टर 150 में युवराज मेहता की मृत्यु के बाद छोटे बिल्डरों की गिरफ्तारी के बाद लगातार नोएडा पुलिस कमिश्नरेट पर ये आरोप लग रहे थे कि वह इस खेल के सबसे बड़े खिलाड़ी लोटस ग्रीन के 3c फेम बिल्डर निर्मल सिंह पर कोई कार्यवाही नहीं कर रही है। एनसीआर खबर ने भी इसको लेकर प्रश्न उठाए थे ।
इसके बाद देर शाम नोएडा पुलिस कमिश्नरेट के सूत्रों की माने तो नोएडा कमिश्नरी ने निर्मल सिंह के विरुद्ध गैर जमानती वारंट जारी कर दिया है । साथ ही नोएडा पुलिस निर्मल सिंह की प्रॉपर्टी की भी कुर्की करने की तैयारी कर रही है ।
जानकारी के अनुसार एसआईटी जांच और लगातार बढ़ते दबाव के बाद नोएडा की पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने बिल्डर को हर हाल में गिरफ्तार करने के निर्देश दिए हैं नोएडा कमिश्नरेट के सूत्रों का दावा है कि जल्दी गिरफ्तारी न होने पर बिल्डर की सारी प्रॉपर्टी और दफ्तर की कुर्की कर ली जाएगी ।
इससे पहले आज एक बार फिर से एसआईटी की टीम नोएडा प्राधिकरण पहुंची जहां नोएडा पुलिस कमिश्नर कमिश्नर लक्ष्मी सिंह डीएम गौतम बुध नगर मेधा रूपम समेत प्राधिकरण के सभी अधिकारी शामिल रहे शाम तक हुई। इस दौरान नोएडा प्राधिकरण और जिला प्रशासन की तरफ से एसआईटी के सामने सवालों के जवाब रखे गए। नोएडा प्राधिकरण ने अपने जवाब करीब 60 पन्नों की रिपोर्ट में तैयार किए हैं। वहीं जिला प्रशासन ने आपदा प्रबंधन को लेकर अपनी रिपोर्ट तैयार की है। करीब डेढ़ घंटे तक रही एसआईटी ने सवालों के जवाब को लेकर जानकारी ली। देर शाम तक रिपोर्ट सौंपे जाने की पुष्टि नहीं हुई।



