NCRKhabar के समाचार पर लगी मुहर : गौतम बुध नगर लोकसभा सीट पर डा अंतुल तेवतिया ने खोले अपने पत्ते, दिल्ली में की सोशल मीडिया इनफ्लूएंसर के साथ मीटिंग

NCR Khabar Internet Desk
4 Min Read

गौतम बुध नगर में लोकसभा प्रत्याशी के लिए भाजपा से बुलंदशहर जिला पंचायत अध्यक्ष डॉक्टर अंतुल तेवतिया के टिकट मांगने के एनसीआर खबर द्वारा दिये समाचार पर स्वयं अंतुल तेवतिया ने मुहर लगा दी है। डॉ अंतुल तेवतिया ने आज दिल्ली के “द ललित” होटल में दिल्ली एनसीआर के सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर के साथ एक मीटिंग की और मीटिंग के जरिए गौतम बुध नगर से अपने टिकट की दावेदारी पेश की।

कार्यक्रम में “विकसित भारत के संकल्प में महिला नेतृत्व” विषय पर सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर के साथ चर्चा की गई जिसके जरिए संकेत में गौतम बुध नगर से महिला सीट पर अपनी दावेदारी मजबूत बताने का संकेत भी दिया गया । उन्होने सोशल मीडिया पर लिखा कि आज चहुंओर रामलला का उद्घोष है और यह निश्चित ही एक नए युग का जयघोष है। यह नया युग निश्चित रूप से नई संभावनाओं, नई रचनाओं, नई कल्पनाओं और नए परिवर्तन का युग है। ये संभावनाएं, ये रचनाएं, ये कल्पनाएं और ये परिवर्तन, विकसित भारत के निर्माण के लिए है। सोशल मीडिया के दिग्गजों, राष्ट्रवादी विचारधारा के साइबर योद्धाओं संग बैठकी और विकसित भारत संकल्प- मोदी की गारंटी पर सार्थक चर्चा। सभी पधारे महानुभावों का आभार।

एनसीआर खबर आपको पहले ही यह समाचार दे चुका है कि सिकंदराबाद विधानसभा के गुलावटी क्षेत्र की रहने वाली और बुलंदशहर जिला पंचायत अध्यक्ष डॉक्टर अंतुल तेवतिया पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बड़ा महिला जाट चेहरा है । उनका परिवार राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़ा हुआ है I वह गौतम बुद्ध नगर लोकसभा की वोटर हैं, इसके साथ ही उनका जाट समुदाय से होना उनके इस मांग को ना सिर्फ पुख्ता कर रहा है बल्कि उनका स्वयं डॉक्टर होना यहाँ की जनता के लिए डा महेश शर्मा का बेहतर विकल्प भी साबित हो सकता है I

news DrAntulTeotia
एनसीआर खबर द्वारा 3 दिन पहले दिये समाचार का लिंक

एनसीआर खबर ने इस समाचार की जानकारी आने के बाद वहां मौजूद सोशल मीडिया इनफ्लुएंसर रवि भदोरिया से जब डॉक्टर अतुल तेवतिया के टिकट की दावेदारी को लेकर बात की तो उन्होंने टालमटोल करते हुए यह कहकर बचने की कोशिश की, कि ऐसी सोशल मीडिया मीट वह लगातार सबके साथ कर रहे हैं I बीते दिनों गौतम बुध नगर के सांसद डॉक्टर महेश शर्मा, अनिला सिंह समेत कई भाजपा के नेताओ के साथ कर चुके हैं । यद्यपि वह इस बात को इनकार नहीं कर सके कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी कई सीटों पर महिलाओं को टिकट दे सकती है।

ऐसे में गौतम बुध नगर से टिकट मांग रहे 2 बार के वर्तमान सांसद डा महेश शर्मा के साथ साथ पूर्व जिलाधिकारी बी एन सिंह और तीन बार से टिकट मांग रहे राष्ट्रीय प्रवक्ता गोपाल कृष्ण अग्रवाल को डॉ अतुल तेवतिया की ओपन दावेदारी से झटका लग सकता है पश्चिमी उत्तर प्रदेश की जाट पॉलिटिक्स के दबाब में इन तीनों का नंबर कट सकता है ।

Share This Article
एनसीआर खबर दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews.ncrkhabar@gmail.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : 9654531723@paytm के जरिये दे सकते है