लोकसभा चुनाव से पहले क्या सरकार को अब पेट्रोल और डीजल के दाम कम करने की जरूरत है ? वैश्विक स्तर पर क्रूड ऑयल के सस्ते होने से लगातार अब यह मांगे उठने लगी हैI दैनिक भास्कर की एक रिपोर्ट के अनुसार बीते 19 महीने में क्रूड ऑयल के दाम 29 प्रतिशत तक कम हो चुके हैं I बीते 3 महीने में ही 17.32% गिर कर क्रूड ऑयल 77.29 डॉलर प्रति बैरल पर आ चुका है ।
अखबार के अनुसार तेल कंपनियों पेट्रोल पर ₹10 तो डीजल पर ₹4 प्रति लीटर का मुनाफा कमा रही है उसके बावजूद मैं 2022 के बाद से आज तक पेट्रोल के दाम कम नहीं किए गए हैं। वहीं पेट्रोलियम प्राइस एंड एनालिसिस सेल के अनुसार आखरी बार पेट्रोल के जब कीमत कम की गई थी तब क्रूड ऑयल 109 डॉलर प्रति बैरल था दिसंबर 2023 में इंडियन बास्केट में कच्चे तेल का मूल्य 77.33 डॉलर प्रति बैरल है
क्या सरकार को नव वर्ष में पेट्रोल पर 10 रुपए और डीजल पर 4रुपए मूल्य घटाने चाहिए ?#NCRKhabar #HappyNewYear #selfish
— NCRKHABAR (@NCRKHABAR) December 31, 2023
ऐसे में क्या मोदी सरकार चुनाव से पहले नव वर्ष में लोगों को 5 से ₹10 प्रति लीटर पेट्रोल पर राहत दे सकती है इसको लेकर तमाम चर्चाएं शुरू हो गई हैं ।
देश के प्रमुख शहरों में पेट्रोल और डीजल की कीमत
- नई दिल्ली: पेट्रोल रेट: 96.72 रुपए प्रति लीटर, डीजल रेट: 89.62 रुपए प्रति लीटर
- कोलकाता: पेट्रोल रेट: 106.03 रुपए प्रति लीटर, डीजल रेट: 92.76 रुपए प्रति लीटर
- मुंबई: पेट्रोल रेट: 106.31 रुपए प्रति लीटर, डीजल रेट: 94.27 रुपए प्रति लीटर
- चेन्नई: पेट्रोल रेट: 102.63 रुपए प्रति लीटर, डीजल रेट: 94.24 रुपए प्रति लीटर
- बेंगलुरु: पेट्रोल रेट: 101.94 रुपए प्रति लीटर, डीजल रेट: 87.89 रुपए प्रति लीटर
- चंडीगढ़: पेट्रोल रेट: 96.20 रुपए प्रति लीटर, डीजल रेट: 84.26 रुपए प्रति लीटर
- गुरुग्राम: पेट्रोल रेट: 97.18 रुपए प्रति लीटर, डीजल रेट: 90.05 रुपए प्रति लीटर
- लखनऊ: पेट्रोल रेट: 96.57 रुपए प्रति लीटर, डीजल रेट: 89.76 रुपए प्रति लीटर
- नोएडा: पेट्रोल रेट: 96.79 रुपए प्रति लीटर, डीजल रेट: 89.96 रुपए प्रति लीटर