जल्द आएगी ग्रेटर नोएडा वेस्ट में मेट्रो : प्रेस कांफ्रेंस में बोले सांसद डा महेश शर्मा

NCRKhabar Mobile Desk
3 Min Read

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में मेट्रो की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे लोगों के लिए क्षेत्र के सांसद डॉ महेश शर्मा ने प्रेस कांफ्रेंस के दौरान खुशखबरी देते हुए बताया कि जल्द ही ग्रेटर नोएडा वेस्ट मेट्रो पहुंचेगी इसके लिए तेजी से प्रयास किया जा रहे हैं ।

ग्रेटर नोएडा वेस्ट को लेकर बोलते हुए डॉ महेश शर्मा ने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा की पिछली सरकारों में बिना प्लानिंग के इस शहर को बसाया गया I यहां पर 10% जमीन देकर प्राधिकरणों ने बिल्डरों को मनमानी करने की छूट दे दी। मेट्रो में हो रही देरी को लेकर उन्होंने बताया कि वह इसके लिए कुछ सामाजिक संगठनों के साथ केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी से भी मिले हैं और उम्मीद करते हैं कि जल्द ही मेट्रो का काम यहां पर शुरू होगा।

आपको बता दें कि केंद्रीय बजट और मोदी सरकार और योगी सरकार के विकास कार्यों को लेकर गौतम बुद्ध नगर के लोकसभा सांसद डॉ महेश शर्मा ने आज यह विशेष कॉन्फ्रेंस की थी। जिसमें उन्होंने क्षेत्र के विकास से के अलावा मोदी सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने भारतीय अर्थव्यवस्था के सकारात्मक परिवर्तन को बताते हुए कहा कि यह अंतरिम बजट प्रधानमंत्री के विकसित भारत 2047 के दृष्टिकोण को आगे बढ़ता है और अगले 23 वर्षों की दिशा निर्धारित करता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के निरंतर और दीर्घकालिक विकास के दृष्टिकोण के अनुरुप, वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए महत्वपूर्ण परियोजनाओं पर खर्च का बजट बढ़ाकर ₹ 11,11,111 करोड़ कर दिया गया है जो देश के सकल घरेलु उत्पाद का 3.4% है।

मोदी सरकार ने अपने पूरे कार्यकाल में महिलाओं के नेतृत्व वाले विकास पर काफी जोर दिया है, जिसे सामाजिक स्वायत्तता, वित्तीय समावेशन और महिलाओं के अधिक राजनीतिक प्रतिनिधित्व को सुनिश्चित करने के उपायों से मदद मिली है। इस प्रकार, अंतरिम बजट में लखपति दीदी का लक्ष्य 2 करोड़से बढ़ाकर 3 करोड़ कर दिया है। बेहतर पोषण वितरण, प्रारंभिक बचपन में देखभाल और विकास के लिए सक्षम आंगनवाड़ी और पोषण 2.0 में और तेजी लाई जाएगी। इसके अलावा, आयुष्मान भारत का लाभ अधिक लोगों तक पहुंचाने के लिए, इस योजना को सभी आशा, जआंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं और सहायकों तक बढ़ाया जाएगा।

Share This Article
एनसीआर खबर दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews.ncrkhabar@gmail.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : 9654531723@paytm के जरिये दे सकते है