चना जोर गरम : विधायक से सांसद प्रतिनिधि कैसे बनू , कोई तो बताओ, जाओ जाओ कोई डा महेश शर्मा से मिलाओ

Community Reporter
3 Min Read

एक मुलाकात से चारों ओर शोर मचा है, अभी तक लोग बस  गौतम बुद्ध नगर से सांसद प्रत्याशी कौन की चर्चाएं कर रहे थे इसी बीच कुछ ऐसा होने लगा है जिससे लगने लगा है कि कहीं ना कहीं वर्तमान सांसद डॉ महेश शर्मा का जोर चल रहा है ।

इन दिनों राजनीतिक चर्चाओं की माने तो लोगों में डॉक्टर महेश शर्मा के करीबी बनने की होड़ मची है इसी बीच तमाम नेता डॉ महेश शर्मा से मिलकर उनको बधाइयां दे रहे हैं। भाजपा के अंदर चर्चा है कि जेवर विधायक धीरेंद्र सिंह वाले गुट के  तमाम विरोध के बावजूद तीसरी बार डॉक्टर महेश शर्मा का टिकट फाइनल हो चुका है और अब बस औपचारिकताएं बची हैं । जिले से लेकर नोएडा महानगर तक कई मंडल अध्यक्षों ने एनसीआर खबर से बताया कि अगले सांसद डॉ महेश शर्मा ही होने जा रहे हैं ।

इसी बीच चर्चा तो ये भी है ग्रेटर नोएडा वेस्ट से विधायक प्रतिनिधि रहे दीपक यादव भी सांसद प्रतिनिधि बनने के प्रयास में लगे हैं और कल जिले के सबसे बड़े इनफ्लुएंसर और पूर्व मंडल अध्यक्ष रवि भदोरिया के साथ डॉ महेश शर्मा से मिलने पहुंच गए । सच जो भी हो फिलहाल लोग उनकी डॉक्टर महेश शर्मा के साथ मुलाकात के कई मायने लग रहे हैं । स्मरण रहे कि ग्रेटर नॉएडा वेस्ट में सांसद प्रतिनिधि और विधायक प्रतिनिधि के बीच गहमागहमी की खबरे आती रही है I

बताया जा रहा है कि डॉ महेश शर्मा से दीपक यादव के मिलने की खबर आते ही ग्रेटर नोएडा वेस्ट में हड़कंप मच गया चर्चाएं तो यहां तक हैं कि उनके और वर्तमान सांसद प्रतिनिधि के झगडे के बीच दीपक यादव विधायक प्रतिनिधि से प्रमोशन प्रकार सांसद प्रतिनिधि बनने के चक्कर में तो नहीं लग गए हैं । लोगो का कहना है राजनीती में कुछ भी हो सकता है I

पूर्व मंडल अध्यक्ष के साथ हुई इस नई जुगलबंदी से वर्तमान मंडल अध्यक्ष के चेहरे पर भी परेशानी के बल पड़ गए हैं I जानकारों का कहना है कि पहले ही वर्तमान मंडल अध्यक्ष तमाम विवादो से सभी 11 मंडलों में सबसे पीछे दिखाई दे रहे हैं । ऐसे में विधायक प्रतिनिधि का सांसद प्रतिनिधि बनने की होड़ में पूर्व मंडल अध्यक्ष के साथ मिलकर सांसद डॉ महेश शर्मा से मिलना आने वाले दिनों में क्या गुल खिलाएगा और इससे भाजपा की राजनीति और डॉक्टर महेश शर्मा को कितना फायदा होगा यह आने वाले दिनों में दिखाई देगा

अपडेट@4.19

समाचार पर प्रतिक्रिया देते हुए  विधायक प्रतिनिधि दीपक यादव ने सांसद प्रतिनिधि संदीप शर्मा को अपना बड़ा भाई बताते हुए उनके के साथ अपने संबंधों में किसी प्रकार की गुटबाजी से इनकार किया है और क्षेत्र में इस संबंध में चल रही चर्चाओं को गलत बताया है ।

Share This Article
कम्यूनिटी रिपोर्टर आपके इवैंट प्रमोशन ओर सोसाइटी न्यूज़ को प्रकाशित करता है I अपने कॉर्पोरेट सोशल इवैंट की लाइव कवरेज के लिए हमे 9711744045/9654531723 पर व्हाट्सएप करें I हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I एनसीआर खबर पर समाचार और विज्ञापन के लिए हमे संपर्क करे । हमारे लेख/समाचार ऐसे ही सीधे आपके व्हाट्सएप पर प्राप्त करने के लिए वार्षिक मूल्य(रु999) हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : ashu.319@oksbi के जरिये देकर उसकी डिटेल हमे व्हाट्सएप अवश्य करे