3 महीने से तनख्वा नहीं मिलने के कारण ईको विलेज वन के सफाई कर्मचारी आज धरने पर

Community Reporter
2 Min Read

ईको विलेज वन के सफाई कर्मचारी 3 महीने से तनख्वा नहीं मिलने के कारण आज धरने पर है I स्थानीय लोगो ने बिल्डर समर्थित मेंटिनेंस कम्पनी यग एस्टेट पर प्रश्न उठाये है I समीर भरद्वाज नामक एक यूजर ने एक्स पर लिखा Supertech ईको विलेज वन के सफाई कर्मचारी 3 महीने से तनख्वा नहीं मिलने के कारण आज धरने पर है.. सवाल यह भी है हमारा एडवांस मेंटेनेंस आखिर जाता कहा है जबकि कुछ काम तो हो नही रहा

वहीं आशीष ने लिखा एडवांस मेंटनेंस के अलावा जो अवैध दुकानें सोसाइटी के बाहर और अंदर चलाई जा रही हैं उनकी कमाई से लाखों महीने का आता है उसके बारे में जरूर पूछिये… Selective मुद्दे उठा कर कुछ नहीं होगा!

- Advertisement -
Ad image

आपको बता दें कि ग्रेनो वेस्ट की सोसाइटी में ऐसे कर्मचारियों की हडताल कोई नयी बात नहीं है I बीते दिनों ग्रेटर नॉएडा वेस्ट के भाजपा मंडल अध्यक्ष की सोसाइटी में भी ऐसे ही कर्मचारियों ने कई बार हड़ताल की थी किन्तु नेताओं के वहां रहने के बाबजूद कोई स्थाई समाधान नहीं निकला था I लोगो का कहना है कि यहाँ नेताओं को बस वोट मांगने होते है किन्तु काम के नाम पर उनसे कुछ नहीं होता है I स्थानीय नेताओं के नाकारेपन का गुस्सा स्थानीय विधायकऔर सांसद को भुगतना पड़ता है लोग उनके खिलाफ ना सिर्फ प्रदर्शन करते हैं जिससे उनकी छवि भी ख़राब होती है

एनसीआर खबर इस प्रकरण पर सोसाइटी की मेंटीनेस टीम से बात करने का प्रयास कर रहा है I जल्द ही इस पर आपको सम्बंधित पक्ष भी सामने रखेगा I

- Advertisement -
Ad image
Share This Article
कम्यूनिटी रिपोर्टर आपके इवैंट प्रमोशन ओर सोसाइटी न्यूज़ को प्रकाशित करता है I अपने कॉर्पोरेट सोशल इवैंट की लाइव कवरेज के लिए हमे 9711744045/9654531723 पर व्हाट्सएप करें I हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I एनसीआर खबर पर समाचार और विज्ञापन के लिए हमे संपर्क करे । हमारे लेख/समाचार ऐसे ही सीधे आपके व्हाट्सएप पर प्राप्त करने के लिए वार्षिक मूल्य(रु999) हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : ashu.319@oksbi के जरिये देकर उसकी डिटेल हमे व्हाट्सएप अवश्य करे