भाजपा की तीसरी लिस्ट : पीलीभीत से भाजपा सांसद वरुण गांधी का टिकट कटना तय!, वरुण के विपक्ष से चुनाव लड़ने की अटकलों के बीच मेनका गांधी जाए कहां ?

NCR Khabar Internet Desk
3 Min Read

पूत कपूत सुने हैं पर ना माता सुनी कुमाता । अक्सर मां भगवती की आरती में गई जाने वाली यह लाइन इस समय उत्तर प्रदेश की राजनीति में बेहद चर्चा में है। जानकारी के अनुसार भारतीय जनता पार्टी की तीसरी लिस्ट में जिन 25 सीटों पर प्रत्याशियों के चयन की चर्चाएं हुई हैं। उनमें पीलीभीत से सांसद वरुण गांधी के टिकट को काटे जाने पर सहमति बन चुकी है ।

दिल्ली में भाजपा कोर कमेटी की बैठक में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृहमंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी मे यूपी की 25 सीटों पर उम्मीदवारों के चयन पर मंथन किया गया। बैठक में भाजपा के साथ ही सहयोगियों की दी जाने वाली सीटों पर भी चर्चा हुई। बैठक में भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेन्द्र चौधरी, महामंत्री (संगठन ) धर्मपाल के अलावा दोनों उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक भी मौजूद रहे।

बताया जा रहा है कि पीलीभीत से जितिन प्रसाद या फिर केंद्रीय मंत्री बीएल वर्मा के नाम को आगे किया जा सकता है इसके साथ ही सुल्तानपुर से भी मेनका गांधी को भी हटाए जाने की चर्चाओं के बीच अब गांधी परिवार की सियासत और उसके भविष्य पर बड़े प्रश्न लगने शुरू हो गए हैं ।

भाजपा के सूत्रों की माने तो पार्टी बीते 3 वर्षों में वरुण गांधी द्वारा भाजपा के खिलाफ लगातार दिए गए बयानों से बेहद नाराज है प्रदेश संगठन ने किसी भी हालत में वरुण गांधी के टिकट को टिकट न दिए जाने की अनुशंसा की है ।

पार्टी ने यह भी कहा है कि लगातार ऐसे संकेत हैं कि वरुण गांधी इंडिया गठबंधन के टिकट पर अमेठी या पीलीभीत से चुनाव लड़ सकते हैं सोशल मीडिया पर समाजवादी पार्टी के घोषित प्रत्याशी के तौर पर एक लिस्ट भी वायरल हो रही थी । यद्यपि स्वयं समाजवादी पार्टी ने उसे लिस्ट को फेक बताया था ।

20240319 112949198608982928939386
वरुण गांधी के समाजवादी पार्टी से टिकट होने की वायरल लिस्ट जिसको समाजवादी पार्टी ने फेक बताया

राजनैतिक चर्चाओं में कहा जा रहा हैं कि वरुण गांधी पर पार्टी की ना से उनकी मां मेनका गांधी के लिए भी समस्या खड़ी हो गई है पार्टी ने मां और बेटे को ऐसे खेल में फंसा दिया है जिसमें अगर मेनका गांधी भाजपा से चुनाव लड़ने का प्रस्ताव स्वीकार कर लेती हैं तो वह अपने बेटे के करियर को दाव पर लगा देंगी और अगर वह भाजपा का प्रस्ताव स्वीकार नहीं करती हैं तो मां और बेटे दोनों का कैरियर किनारे लगना तय हो चुका है ।

ऐसे में जल्द ही जारी होने वाली तीसरी लिस्ट के पहले अब लगातार चर्चाएं यह हैं की क्या वरुण गांधी के लिए मेनका गांधी अपने राजनीतिक कैरियर का बलिदान देने को तैयार हैं या फिर राजनीति के खेल में भाजपा के आगे समर्पण कर देंगी

Share This Article
एनसीआर खबर दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews.ncrkhabar@gmail.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : 9654531723@paytm के जरिये दे सकते है