गौतम बुध नगर लोक सभा सीट पर समाजवादी पार्टी ने भले ही अभी तक प्रत्याशी को लेकर स्थिति स्पष्ट न की हो किंतु समाजवादी पार्टी से फिलहाल घोषित प्रत्याशी राहुल अवाना ने अपना प्रचार शुरू कर दिया है मंगलवार को वह ग्रेटर नोएडा के मकोड़ा और साकिपुर गांव में अपने लोगों के बीच समर्थन के लिए पहुंचे । समर्थन की बात करते-करते राहुल अवाना का दर्द जुबान पर आ गया और वह बातें भी बोल बैठ जिसकी चर्चाएं अब तक चोरी छुपे कई जारी थी । एनसीआर खबर के पास घटना के चश्मदीद मौजूद है।
राहुल अवाना इन दोनों गांव के भांजे लगते हैं। ऐसे में परिवार के बीच अपना दर्द बताते हुए राहुल अवाना ने कहा कि मेरे जिले के नेता कहां है मेरी गेल, इकला लाया हूं टिकट, बस आपका प्यार चाहिएगा आशीर्वाद चाहिएगा। गांव में हर का आशीर्वाद मिल जइयो तो चुनाव जीत कर छोड़ेंगे ।
राहुल ने टिकट के बाद अपने आप को मजबूत दिखाते हुए आगे कहा कि मैं इतना कमजोर भी नहीं हूं जब टिकट लाया हूं तो संसद में भी लड़ लड़के आपके काम करवाऊंगा। ना नोएडा अथॉरिटी में बैठने दूंगा ना किसानों को ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी पर बैठने दूंगा । अभी भी 307 के मुकदमे लगे हैं थारे भांजे पर, पर कोई फर्क नहीं है ।
ऐसे में अब जब यह माना जा रहा है कि राहुल अवाना ही समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी बने रहेंगे। तब क्या यह माना जाए कि राहुल की बातों के दर्द से पार्टी के संगठन के लोग खुल कर राहुल के साथ समर्थन में आएंगे या फिर उनके दर्द को और बढ़ाने वाले हैं क्या डॉक्टर महेंद्र नागर के समर्थन में लखनऊ तक जाकर टिकट बदलने की गुहार लगाने वाले नेता राहुल अवाना के साथ खेल करने वाले हैं और इसी बात का दर्द राहुल अवाना की बातों में अपने मामा के गांव में छलक आया है।
प्रश्न अखिलेश यादव से भी है कि क्या उनके द्वारा दीवाना कहे जाने वाले एक युवा समाजवादी नेता को सिर्फ इसलिए बली का बकरा बना दिया जाएगा कि उसके समर्थन में जिले के कद्दावर नेताओं का एक पूरा समूह नहीं है। अखिलेश यादव इस जिले में युवा नेतृत्व और हर चुनाव में हार के बाद अप्रसांगिक होते उन नेताओं के बीच किसे चुनेंगे और गौतम बुध नगर के चुनाव को किस तरीके से पार्टी के मतभेद समाप्त कर, मजबूती से लड़वाएंगे आएंगे यह अगले 24 घंटे में पता चल जाएगा ।