समाजवादी पार्टी ने देर रात महत्वपूर्ण फैसला करते हुए मेरठ के घोषित प्रत्याशी अतुल प्रधान का टिकट एक बार फिर से बदल दिया उनके स्थान पर योगेश वर्मा की पत्नी सुनीता वर्मा को टिकट दिया गया पश्चिमी उत्तर प्रदेश में लगातार समाजवादी पार्टी के टिकट बदले जाने का क्रम इतना तेज हो गया है कि अब लोगों को घोषित प्रत्याशी पर विश्वास नहीं रहा है इसी बीच अखिलेश यादव का एसटी हसन के पक्ष में एक पत्र वायरल हो रहा है जिसको कहा जा रहा है कि रुचि वीरा के नामांकन के बाद उसको जारी किया गया था किंतु वह पत्र समय से चुनाव आयोग तक नहीं पहुंच पाया पत्र में लिखा था की रुचि वीरा के स्थान पर एसटी हसन को ही पार्टी अधिकृत प्रत्याशी माना जाए ।
ऐसे में गौतम बुध नगर जिला में भी समाजवादी पार्टी के पदाधिकारिओं की धड़कनें अभी तक नॉर्मल नहीं हुई है सूत्रों की माने तो पार्टी को अब भी लग रहा है कि कहीं पार्टी आज आखिरी दिन भी कोई फैसला ना ले ले अभी तक मिली जानकारी के अनुसार राहुल अवाना विद्रोही ना हो, इसके लिए उन्हें नजरबट्टू की तरह प्रचार के मंच पर लगातार रखा जा रहा है । स्थानीय संगठन के बड़े नेताओं ने इस बात की पूरी कोशिश की है कि 4 अप्रैल ( नामांकन करने का आखरी दिन ) तक राहुल अवाना किसी भी तरीके से अकेले ना रहे या कोई ऐसी हरकत ना कर दे जिस डॉक्टर महेंद्र नगर का टिकट कट जाए ।
पार्टी के सूत्रों की माने तो इस समय पत्रकारों को डॉ महेंद्र नगर का इंटरव्यू करने की भी परमिशन नहीं है । डॉ महेंद्र नगर के फोन पर उपलब्ध व्यक्ति इंटरव्यू के लिए जिला अध्यक्ष से बात करने को कहकर फोन काट देता है। बताया जा रहा है कि कई पत्रकारों से इंटरव्यू के प्रश्न संगठन को भेजने को कहा गया है और उसके उत्तर भी संगठन ही लिख कर दे रहा है। जिनको कुछ अखबारों में डॉक्टर महेंद्र नगर का इंटरव्यू कहकर छापा जा रहा है । पार्टी के सूत्र दावा किया कि असल में पार्टी में इस समय अजब स्थिति चल रही है डॉ महेंद्र नगर कहां प्रचार कर रहे हैं और पार्टी संगठन कहां घूम रहा है यह किसी को नहीं पता ।
समाजवादी पार्टी में लगातार कैंडिडेट बदले जाने को लेकर कल ही भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी डॉक्टर महेश शर्मा ने मीडिया में कटाक्ष करते हुए कहा था कि वह हमसे क्या मुकाबला करेंगे । जिनके यहां तीन-तीन बार टिकट बदले जा रहे हैं जिनमें खुद में आत्मविश्वास नहीं है ।
समाजवादी पार्टी के टिकट बदले जाने को लेकर बीआर जे पार्टी से प्रत्याशी नरेश नौटियाल ने भी इस बार समाजवादी पार्टी से जयादा वोट लाने का दावा कर दिया है I एनसीआर खबर से बातचीत में उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव ने इस बार चुनावों में अपनी पार्टी और प्रत्याशियों का मजाक बना दिया है I शहरी क्षेत्र के अलावा उनके साथ पूरा गुर्जर समाज साथ आ रहा है I गुर्जर समाज के कई नेताओं ने उनसे वादा किया है इस बार वो उनको ही वोट करेंगे I इस बार प्रमुख मुकाबला डा महेश शर्मा बनाम नरेश नौटियाल है