आ गया समाजवादी पार्टी का घोषणा पत्र, 20 वादों से देश की जनता को लुभाने की तैयारी

superadminncrkhabar
2 Min Read

समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए घोषणा पत्र जारी कर दिया है । सपा के विजन डॉक्यूमेंट में अधिकारों की बात की है।  सामाजिक न्याय ,लोकतंत्र बचाने का,मीडिया की आजादी का अधिकार आदि है। 2025 में जातीय जनगणना, 2029 तक सबको न्याय देने का वादा किया गया। सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने बताया कि किसानों का कर्ज माफ किए जाएंगे। 2019 तक गरीबों का पूर्ण उन्मूलन किया जाएंगा। निजी क्षेत्र में सभी वर्गों की भागीदारी देंगे।  दूध समेत सभी फसलों की यह मार्च एमएसपी देंगे। कानून गारंटी के रूप में किसानों को एसपी किसानों के लिए सिंचाई की मुक्त व्यवस्था करेंगे।

घोषणापत्र के 20 प्रमुख वादे

-मुफ्त राशन में गेंहू की जगह आटा
-राशनकार्ड धारकोंको 500 रुपये का मुफ्त डाटा
-निजी क्षेत्र में समाज के सभी वर्ग की भागीदारी सुनिश्चित करेंगे
-पुलिस सहित सरकारी नौकरियों में महिलाओं को 33 फीसदी आरक्षण
-गरीबी रेखा से नीचे की महिलाओं को हर महीने 3000 रुपये पेंशन
-वर्ष 2029 तक भूख और गरीबी का उन्मूलन
-किसानों के लिए एमएसपी को कानूनी गारंटी दी जाएगी
-भूमिहीन किसानों समेत सभी कृषि/किसान ऋण 2024 में माफ किए जाएंगे
-किसानों को सिंचाई सुविधा मुफ्त दी जाएगी
-भूमिहीन व किरायेदार किसानों समेत सभी छोटे और सीमांत किसानों को हर महीने 5000 रुपये पेंशन
-सभी कृषि प्रधान राज्यों में 10 किलोमीटर पर एक मंडी की स्थापना
-यूपी के गन्ना किसानों को समय पर भुगतान के लिए 10000 करोड़ रुपए के रोलिंग फंड की स्थापना
-मनरेगा के तहत मजदूरी बढ़ाकर 450 रुपये और काम के दिन 150 किए जाएंगे
-मनरेगा की तर्ज पर श्री रोजगार गारंटी अधिनियम 2024
-युवाओं के लिए लैपटॉप वितरण योजना पूरे देश में लागू होगी
-पेपर लीक और प्रतियोगी परीक्षाओं में भ्रष्टाचार पर पूर्ण रोक
-महिलाओं के लिए जीरो टॉलरेंस नीति
-पुरानी पेंशन स्कीम को दोबारा लागू करना
-वर्ष 2025 तक जाति आधारित जनगणना
-वर्ष 2025 तक खाली पड़े सभी सरकारी पदों को भरा जाएगा

- Advertisement -
Ad image
Share This Article