लोकसभा चुनाव के बाद मोदी 3.0 के लिए शपथ ग्रहण कार्यक्रम आज शाम 7:15 बजे दिल्ली में होगा जिसमें तीसरी बार प्रधानमंत्री पद के लिए नरेंद्र मोदी शपथ लेंगे इसके साथ ही आज उनके मंत्रिमंडल का भी शपथ ग्रहण समारोह किया जाएगा ऐसे में मोदी केबिनेट में कौन-कौन लोग मंत्री बनेंगे इसकी चर्चाएं दो दिन से हो रही हैं किंतु आज सुबह से प्रधानमंत्री मोदी के लिए मंत्रियों को चाय पर बुलावा आ गया है । आपको बता दें कि एनसीआर खबर शाम 6:00 बजे से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके मंत्रिमंडल के शपथ ग्रहण का लाइव प्रसारण करेगा ।
एनसीआर खबर को मिली जानकारी के लिए शपथ के लिए नए मंत्रियों को प्रधानमंत्री मोदी के यहां से फोन आ गया है इनमें भाजपा से नितिन गडकरी, राजनाथ सिंह, अमित शाह, प्रहलाद जोशी अर्जुन मेघवाल, शिवराज सिंह, ज्योतिराज सिंधिया जैसे बड़े नाम है। इसके साथ ही पीयूष गोयल, जितेंदर सिंह, किरन रिजिजू, अश्वनी वैष्णव,मनसुख मांडविया, हरदीप सिंह पूरी, जी किशन रेड्डी, का नाम भी संभावित मंत्रियों के नाम में बताया जा रहा है । बीजेपी में महाराष्ट्र से रक्षा खडसे भी मंत्री बनेगी । इसके साथ ही तमिलनाडु से बीजेपी अध्यक्ष अन्नामलाई को चुनाव हारने के बावजूद मंत्री बनाए जाने के लिए फोन पहुंच गया है। हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर और गुरुग्राम से जीतने वाले राव इंद्रजीत सिंह को भी फ़ोन चला गया है I पश्चिम बंगाल से सांसद शांतनु ठाकुर को भी फ़ोन चला गया है I
उत्तर प्रदेश में आरएलडी अध्यक्ष जयंत चौधरी को भी मंत्री बनने के लिए सुबह चाय पर बुला लिया गया है । इसके अलावा हम पार्टी के जीतन राम मांझी को कैबिनेट मंत्री के लिए कॉल चली गई है वहीं सुदेश महतो, अनुप्रिया पटेल, एच डी कुमार स्वामी, और चिराग पासवान को भी चाय पर बुला लिया गया है।
सूत्रों की माने तो जेडीयू से रामनाथ ठाकुर को चाय के लिए फोन चला गया है । वही टीडीपी सांसद पी चंद्रशेखर और राम मोहन नायडू को भी मंत्री बनने के लिए फोन चला गया है । शिवसेना से प्रताप राव जाधव का नाम भी चर्चा में आ रहा है ।
आपको बता दें कि शनिवार देर रात मंत्रिमंडल को लेकर प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह के बीच लंबी बैठक हुई जिसमें किस-किस को मंत्री बनाया जाना है, इस पर चर्चा हुई इसके बाद सुबह प्रधानमंत्री मोदी वॉर मेमोरियल गए उससे पहले प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेई की समाधि पर जाकर उन्होंने नमन किया।
ट्रैफिक व्यवस्था बनाए रखने के लिए लगाए गए 1100 ट्रैफिक पुलिसकर्मी
प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी के शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों के बारे में दिल्ली के डीसीपी ट्रैफिक प्रशांत गौतम ने बताया कि ‘शपथ ग्रहण समारोह के लिए व्यापक इंतजाम किए गए हैं। लगभग 1,100 ट्रैफिक कर्मचारियों को ट्रैफिक व्यवस्था बनाए रखने के लिए तैनात किया गया है। शपथ ग्रहण समारोह के चलते दोपहर 2 बजे से राष्ट्रपति भवन के आसपास के इलाकों में प्रवेश और आवाजाही पर रोक रहेगी।