गौतम बुध नगर में बिल्डर और भूमाफियाओं का मनोबल कितना बढ़ चुका है उसको आप इस बात से समझ सकते हैं कि यूपीएसआईडीसी द्वारा बिल्डर से अपने प्रोजेक्ट में उसका नाम हटाए जाने को लेकर भेजे गए नोटिस के बाद बिल्डर (Escon Infra Realtors) ने एक कदम और आगे बढ़ते हुए तिलपता पुलिस चौकी पर अपने प्रोजेक्ट पनाशे विला (Panache Villa) का विज्ञापन लगा दिया । इसके बाद लोगो में चर्चा हो रही है कि निर्माणधीन पुलिस चौकी पर लगा यह विज्ञापन शहर में पुलिस कमिश्नरेट के भूमाफियाओं, खनन माफियाओं और स्क्रैप माफियाओं पर नियंत्रण के दावे को चुनोती दे रहा है ।
क्या वाकई पुलिस कमिश्नरेट को अवैध रूप से बनाई गई इस कॉलोनी के बारे में जानकारी नहीं है, अगर है तो फिर जानते बुझते भी निर्माणधीन पुलिस चौकी पर भी उसका विज्ञापन लगाना पुलिस चौकी स्टाफ पर कई प्रश्न खड़े करता है। आपको बता दें कि इससे पहले नोएडा पुलिस कमिश्नरेट में ही सूरजपुर पुलिस चौकी पर चोरों से मिली भगत के आरोप लगा चुके हैं और उस मामले में भी पूरी चौकी पर मौजूद लोगों को सस्पेंड किया जा चुका है।
वहीं कई लोगों ने बिल्डर की दबंगई पर भी हैरानी जाते लोगों ने कहा है कि जो प्रोजेक्ट रेरा से अप्रूव ना हो, जिसका मानचित्र किसी भी प्राधिकरण से पास न हो, जिस प्रोजेक्ट पर यूपीएसआईडीसी अपना नाम उसे न करने के लिए नोटिस भेज रहा हो, उस बिल्डर का पुलिस चौकी पर विज्ञापन लगा देना शहर में माफिया तंत्र का अधिकारियों के प्रति डर ना होना दर्शाता है ।
वही अब इस प्रकरण पर यूपीएसआईडीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक अनिल शर्मा ने संज्ञान लेते हुए दोबारा से बिल्डर को स्वयं नोटिस भेजने का निर्णय लिया है । अनिल शर्मा ने एनसीआर खबर को बताया कि यूपीएसआईडीसी के नाम से जो भ्रम बिल्डर शहर के लोगों में फैला रहा है उसकी हर हाल में रोका जाएगा ।
ऐसे में आप देखना यह है कि तिलपता के पास गुलिस्तानपुर में 100 बीघा में बस रही इस अवैध कॉलोनी और विला के विज्ञापन को पुलिस चौकी पर लगाने पर नोएडा पुलिस कमिश्नरेट क्या एक्शन लेगा क्या सिर्फ विज्ञापन हटा दिया जाएगा या फिर बिल्डर को कानूनी तौर पर नोटिस भी भेजा जाएगा या फिर पुलिस चौकी पर अवैध कॉलोनी का विज्ञापन लगा रहेगा, ये आने वाले समय में ही पता चलेगा ।