ऑपरेशन त्रिलोकपुरम : यूपीएसआईडीसी के नोटिस को बिल्डर की चुनौती, नोटिस के बाद अवैध कालोनी पनाशेविला का विज्ञापन लगाया तिलपता पुलिस चौकी पर, विज्ञापन खोल रहा माफियाओं पर नियंत्रण की पोल

NCR Khabar News Desk
3 Min Read

गौतम बुध नगर में बिल्डर और भूमाफियाओं का मनोबल कितना बढ़ चुका है उसको आप इस बात से समझ सकते हैं कि यूपीएसआईडीसी द्वारा बिल्डर से अपने प्रोजेक्ट में उसका नाम हटाए जाने को लेकर भेजे गए नोटिस के बाद बिल्डर (Escon Infra Realtors) ने एक कदम और आगे बढ़ते हुए तिलपता पुलिस चौकी पर अपने प्रोजेक्ट पनाशे विला (Panache Villa) का विज्ञापन लगा दिया । इसके बाद लोगो में चर्चा हो रही  है कि निर्माणधीन पुलिस चौकी पर लगा यह विज्ञापन शहर में पुलिस कमिश्नरेट के भूमाफियाओं, खनन माफियाओं और स्क्रैप माफियाओं पर नियंत्रण के दावे को चुनोती दे रहा है ।

img202406271112455639272549593741250

क्या वाकई पुलिस कमिश्नरेट को अवैध रूप से बनाई गई इस कॉलोनी के बारे में जानकारी नहीं है, अगर है तो फिर जानते बुझते भी निर्माणधीन पुलिस चौकी पर भी उसका विज्ञापन लगाना पुलिस चौकी स्टाफ पर कई प्रश्न खड़े करता है। आपको बता दें कि इससे पहले नोएडा पुलिस कमिश्नरेट में ही सूरजपुर पुलिस चौकी पर चोरों से मिली भगत के आरोप लगा चुके हैं और उस मामले में भी पूरी चौकी पर मौजूद लोगों को सस्पेंड किया जा चुका है।

- Advertisement -
Ad image

एनसीआर खबर से बातचीत में गौतम बुद्ध नगर के समाजसेवी ने बताया की पुलिस चौकी पर बिल्डरों के इस तरीके के विज्ञापन हैरान करते हैं इसके साथ ही कई प्रश्न भी पुलिस कमिश्नरेट पर खड़े होते हैं ? शहर में सख्त पुलिस का सन्देश दे रही पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह को इस पर वैसे ही सख्त कार्यवाही करनी चाहिए I जैसे उन्होंने स्क्रैप माफिया के मामले में की है I

वहीं कई लोगों ने बिल्डर की दबंगई पर भी हैरानी जाते लोगों ने कहा है कि जो प्रोजेक्ट रेरा से अप्रूव ना हो, जिसका मानचित्र किसी भी प्राधिकरण से पास न हो, जिस प्रोजेक्ट पर यूपीएसआईडीसी अपना नाम उसे न करने के लिए नोटिस भेज रहा हो, उस बिल्डर का पुलिस चौकी पर विज्ञापन लगा देना शहर में माफिया तंत्र का अधिकारियों के प्रति डर ना होना दर्शाता है ।

वही अब इस प्रकरण पर यूपीएसआईडीसी के क्षेत्रीय प्रबंधक अनिल शर्मा ने संज्ञान लेते हुए दोबारा से बिल्डर को स्वयं नोटिस भेजने का निर्णय लिया है । अनिल शर्मा ने एनसीआर खबर को बताया कि यूपीएसआईडीसी के नाम से जो भ्रम बिल्डर शहर के लोगों में फैला रहा है उसकी हर हाल में रोका जाएगा ।

ऐसे में आप देखना यह है कि तिलपता के पास गुलिस्तानपुर में 100 बीघा में बस रही इस अवैध कॉलोनी और विला के विज्ञापन को पुलिस चौकी पर लगाने पर नोएडा पुलिस कमिश्नरेट क्या एक्शन लेगा क्या सिर्फ विज्ञापन हटा दिया जाएगा या फिर बिल्डर को कानूनी तौर पर नोटिस भी भेजा जाएगा या फिर पुलिस चौकी पर अवैध कॉलोनी का विज्ञापन लगा रहेगा, ये आने वाले समय में ही पता चलेगा ।

Share This Article
एनसीआर खबर दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews.ncrkhabar@gmail.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : 9654531723@paytm के जरिये दे सकते है