यूपी सरकार ने यमुना एक्सप्रेसवे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के सीईओ डॉ.अरुणवीर सिंह को एक बार फिर से छह महीने का सेवा विस्तार दिया गया है। सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी डॉ.अरुणवीर सिंह का कार्यकाल 31 जुलाई तक था। डॉ.अरुणवीर सिंह नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट जेवर के भी सीईओ हैं।
पूर्व आईएएस डॉ. अरुणवीर सिंह को योगी आदित्यनाथ सरकार की सबसे महत्वाकांक्षी योजना नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट और इंटरनेशनल फिल्म सिटी के ड्रीम प्रोजेक्ट की जिम्मेदारी दी गयी है । प्रदेश सरकार नोएडा में 1000 एकड़ में देश की सबसे बड़ी फिल्म सिटी बनाने की तैयारी कर रही हैI इस प्लान के अनुसार 780 एकड़ भूभाग स्टूडियो स्थापित करने और अन्य कार्यों के लिए किया जाएगा। जबकि 280 एकड़ भूमि कमर्शियल एक्टिविटीज के लिए उपलब्ध कराई जानी है।
नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास इंटरनेशनल फिल्म सिटी बनाने के लिए 2 दिन पहले ही यूपी सरकार और बोनी कपूर और आशीष भूटानी के बीच करार हुआ है । छह माह का सेवा विस्तार पाने वाले आईएएस अरुण वीर सिंह इसमें अहम भूमिका निभा रहे हैं। सरकार को उम्मीद है कि उनके रहते इस योजना को पंख लगेंगे।
विस्तार से कई अधिकारियों के मुंह लटके
जानकारी के अनुसार लीजबैक सीट प्रकरण में रिपोर्ट लीक करवाने वाले कर्मचारियों को डॉ अरुणवीर सिंह की सेवा विस्तार से बड़ा झटका लग सकता है । अरुण वीर सिंह ने बीते दिनों रिपोर्ट लीक होने के बाद उसको प्रशासन को भेजने से मना कर दिया था और उसकी सूचना ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ को भी दे दी थी।
आपको बता दें इसमें कंप्यूटर विभाग के दो कर्मचारियों के अनुसार अलावा कुछ बड़े अधिकारियों की भी भूमिका बताई गई थी । माना जा रहा था कि यह सभी अधिकारी और कर्मचारी यह चाह रहे थे कि अगर डा अरुणवीर सिंह को विस्तार नहीं मिलेगा तो लीज बैक की रिपोर्ट प्रकरण में उनकी जान बच सकती है किंतु अब खेल पलट गया है।