उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव में मिली बड़ी हार के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ लगातार अपने सख्त कार्यों के साथ माफिया को भी संदेश दे रहे हैं। इस बार विपक्ष के माफिया के साथ-साथ भाजपा में आ चुके माफियाओं के ऊपर भी बाबा की नजर टेढ़ी हो चुकी है ।
बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अब भाजपा में मौजूद भूमाफियाओं और अपराधियों पर भी बुलडोजर चलाने की तैयारी शुरू कर चुके हैं। इस क्रम में सबसे पहले बरेली का नंबर आ चुका है। बरेली में 22 जून को प्लॉट पर कब्जे को लेकर दो भूमाफियाओं के बीच सरेआम गोलीबारी हुई थी। जिसमें भाजपा के पूर्व विधायक पप्पू भरतौल उर्फ राजेश मिश्रा पर पुलिस ने शिकंजा कसना शुरू कर दिया है ।
बरेली पुलिस ने कार्यवाही करते हुए पप्पू भरतौल उर्फ राजेश मिश्रा के भाई रमेश के बैंक्वेट हॉल को शनिवार को सील कर दिया इस दौरान पांच स्थानों के पुलिस एक कंपनी पीएसी और तीन सर्कल के सीईओ मौजूद रहे । आरोप है कि लक्ष्य रिजॉर्ट बिना नक्शा पास कराया बनाया गया था जानकारी तो यहां तक आ रही है कि करोड़ों की लागत से बने लक्ष्य रिजॉर्ट पर किसी भी वक्त बुलडोजर चल सकता है इसके ध्वस्तिकरण का आदेश पहले ही जारी हो चुका है।
इसके साथ ही आशंका जताई जा रही है कि भाजपा विधायक पप्पू भरतौल और प्रदेश मिश्रा की गिरफ्तारी कभी भी हो सकती है बताया तो यहां तक जा रहा है कि राजेश मिश्रा ने अपनी गिरफ्तारी के को रोकने के लिए भाजपा के बड़े नेताओं के दरवाजे खटखटा रहे है,लेकिन कहीं भी मदद नहीं मिली। आपको बता दें कि बड़ा अब तक पप्पू भरतोल के करीबी राजीव राणा के एक होटल घर और दफ्तर पर पहले ही बुलडोजर चला चुका है और दो अन्य होटल सील कर चुका है दोनों ही होटल पर भी बुलडोजर चलेगा ।
यही नहीं बरेली गोलीकांड के अन्य आरोपी आदित्य उपाध्याय के सांवरिया रिजॉर्ट पर भी 28 जून को बुलडोजर चला था बताया जा रहा है की गोली कांड में शामिल सभी पक्षों के घर और व्यवसायिक भवनों पर बुलडोजर चलेगा पुलिस अब तक 27 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।
इस पूरे घटनाक्रम के बाद बरेली समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश के भूमाफियाओं और उनको संरक्षण देने वाले भाजपा नेताओं में हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि बाबा ने पश्चिम उत्तर प्रदेश में अवैध कब्जे और अपराध को लेकर भाजपा नेताओं द्वारा दिए जा रहे संरक्षण पर नजर टेढ़ी कर दी है। जल्द ही पूरे उत्तर प्रदेश में आपको जगह-जगह भाजपा नेताओं के अवैध कॉलोनिया, बैंक्विट हॉल गिराए जाने की सूचनाओं मिल सकती हैं ।