सावधान : हल्दीराम की रसमलाई, निकली एक दम सड़ी हुई, ग्राहक ने जिला खाद्य इंस्पेक्टर को भेजी शिकायत

NCRKhabar Mobile Desk
1 Min Read

क्या आप बड़ा ब्रांड देखकर ऑनलाइन एप्लीकेशन के जरिए खाना मांगने की शौकीन है, तो जरा सावधान क्योंकि अब बड़ी-बड़ी कंपनियों के प्रोडक्ट भी खराब निकलने लगे हैं । ग्रेटर नोएडा वेस्ट (Greater Noida West) के गौड़ सिटी स्थित हल्दीराम स्वीट्स के यहां से ऐस सिटी के रहने वाले विवेक श्रीवास्तव ने रसमलाई समेत कई चीजों का आर्डर ऑनलाइन एप्लीकेशन जोमैटो से किया।

ऑर्डर के बाद जिला पर्यावरण समिति के सदस्य और नवरत्न फाउंडेशन के उपाध्यक्ष विवेक श्रीवास्तव ने जिला खाद्य इंस्पेक्टर को शिकायत में कहा कि हल्दीराम के यहां से आई रसमलाई एकदम बदबूदार थी और उसमें एक बाइट भी खाया हुआ था । पीड़ित ने अपनी शिकायत में हल्दीराम के खिलाफ कार्यवाही करने की प्रार्थना भी की है

- Advertisement -
Ad image
screenshot 2024 07 26 17 32 34 68 c37d74246d9c81aa0bb824b57eaf70623312024310398636146

एनसीआर खबर इस प्रकरण पर जिला फूड इंस्पेक्टर और गौर सिटी स्थित हल्दीराम स्वीट्स दोनों से संपर्क करने की कोशिश कर रहा है इस मामले में कार्यवाही और खराब मिठाई को लेकर हल्दीराम का जो भी पक्ष होगा उसको जल्द ही प्रकाशित किया जाएगा

Share This Article
एनसीआर खबर दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews.ncrkhabar@gmail.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : 9654531723@paytm के जरिये दे सकते है