- हर्ष बंसल दादरी में भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा का नगर अध्यक्ष
- दादरी में भाजपा की नींव रखने वाले जग भूषण गर्ग के नगरपालिका चुनाव में प्रमुख चेहरों में था एक
- आरोप के अनुसार हर्ष ने खातों में पैसा ट्रांसफर कराया और उसके बदले कमीशन के ₹600000 भी लिए।
नोएडा के सेक्टर 62 स्थित नैनीताल बैंक में हुई 16 करोड रुपए की धोखाधड़ी को अंजाम देने वाले आरोपियों पर पुलिस ने अपना शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। शुक्रवार को साइबर सेल टीम ने लाल कुआं गाजियाबाद से दादरी के रहने वाले हर्ष बंसल को गिरफ्तार किया पुलिस के अनुसार आरोपित हर्ष बंसल अपने का भाई शुभम बंसल के साथ मिलकर फर्जी फॉर्म खोली थी उसमें तो से 99 लाख रुपए ट्रांसफर कर निकाले थे।
पुलिस के हर्ष बंसल को गिरफ्तार किए जाने के बाद कई जानकारियां निकाल कर आ रही हैं हर्ष ने पुलिस से पूछताछ में बताया कि उसका बड़ा भाई शुभम बंसल है। उसका कार्यालय गाजियाबाद की लोहा मंडी में शुभम एंड एसोसिएट्स के नाम से है दोनों के अलावा हर्ष के दोस्त संजय कुमार को भी रुपए की आवश्यकता थी अकाउंट खोलकर 99 लाख रुपए ट्रांसफर करवा इन आरोपियों ने नैनीताल बैंक के सर्वर को हैक कर लिया था उसके बाद खातों में पैसा ट्रांसफर कराया और उसके बदले कमीशन के ₹600000 भी लिए। फिलहाल पुलिस हर्ष बंसल के भाई शुभम बंसल की भी तलाश कर रही है।
आरोपित हर्ष बंसल है भाजपा युवा मोर्चा दादरी नगर अध्यक्ष, नगर पालिका चुनाव में जगभूषण गर्ग का था प्रचार प्रमुख
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हर्ष बंसल दादरी में भारतीय जनता पार्टी के युवा मोर्चा का नगर अध्यक्ष भी है और भाजपा के कार्यों में आगे रहता था। दादरी नगर पालिका चुनाव के समय भाजपा के दादरी में भाजपा की नींव रखने वाले जग भूषण गर्ग द्वारा को टिकट न मिलने के बाद वह जग भूषण गर्ग के निर्दलीय चुनाव लड़ने की तैयारी करने वालों में से एक बन गया था । किंतु बाद में जब भूषण गर्ग के के भाजपा में वापस आने के बाद वह भी भाजपा में वापस आ गया था ।
एनसीआर खबर ने जब जग भूषण गर्ग को फोन करके हर्ष बंसल के बारे में पूछा तो उन्होंने उसके बारे में जानकारी होने से इनकार कर दिया और बताया कि चुनाव के समय उन्हें बहुत लोग समर्थन कर रहे थे उनका उससे कोई संबंध नहीं है।
वही भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष राजनगर ने भी हर्ष को तभी निकाल देने की बात करते हुए अपना हाथ झाड़ लिया । यधपि राज नागर यह नहीं बता पाए कि अगर उसको हटा दिया गया था तो उसकी जगह किसी को नगर अध्यक्ष बनाया और वह कैसे हटाने के बावजूद नगर अध्यक्ष के नाम से ही सारे काम कर रहा था । हर्ष बंसल का 16 करोड रुपए के घोटाले में नाम सामने आने के बाद उससे जुड़े कई लोगों ने अपने फोन स्विच ऑफ कर लिए हैं। एनसीआर खबर में इस मामले में कई अन्य लोगों से बात करने की कोशिश की किंतु उनके फोन नहीं उठे ।
दादरी भाजपा के कई लोगों ने कहा कि भाजपा ने बीते काफी समय में कई लोगों को किस आधार पर पद दे दिए यह पता नहीं चला । विपक्ष के कई नेताओं के साथ जो भीड़ आई उसमें कई ऐसे भी लोग आ गए हैं जिनके संबंध अब अपराधियों से निकल रहे हैं या वह स्वयं अपराध में लिप्त दिखाई दे रहे हैं और इसके कारण भाजपा को शर्मिंदा होना पड़ रहा है । कई लोगों ने संभावना जताई कि हो सकता है आने वाले दिनों में हर्ष बंसल को लेकर चुनाव के दौरान उसका साथ लेने वाले जग भूषण गर्ग पर भी जांच की आंच पहुंचे किंतु यह सब पुलिस के ऊपर निर्भर है ।
वहीं इस मामले पर विपक्ष के प्रवक्ता राजकुमार भाटी ने सोशल मीडिया पर सवाल उठाते हुए पूछा है कि क्या मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अभियुक्त का विवरण विधानसभा में देंगे और क्या इसके घर बुलडोजर भेजेंगे या फिर जहां भाजपाई फसेंगे वहां बुलडोजर का तेल समाप्त हो जाता है ।
आपको बता दें कि नैनीताल बैंक की स्थापना साल 1022 में हुई है। इसकी स्थापना भारत रत्न गोविंद बल्लभ पंत ने किया था। इसकी अधिकतर शाखाएं उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में हैं। इन राज्यों के अलावा राजस्थान, दिल्ली और हरियाणा में भी इसकी शाखाएं हैं। फिलहाल इस बैंक की 98.6 फीसदी हिस्सेदारी बैंक ऑफ बड़ौदा के पास है।
नोएडा के सेक्टर 62 स्थित नैनीताल बैंक के आईटी मैनेजर सुमित कुमार श्रीवास्तव ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया है कि 17 जून को आरटीजीएस खाते के नियमित समाधान के दौरान बैलेंस शीट में करीब 3.61 करोड़ रुपए का अंतर पाया गया था। इसके बाद आरटीजीएस टीम ने स्ट्रक्चर्ड फाइनेंशियल मैसेजिंग सिस्टम सर्वर के साथ कोर बैंकिंग सिस्टम में लेनदेन की जांच की थी। जब 18 जून को फिर से जांच की गई तब भी बैलेंस शीट में अंतर मिला है। बैंक से अब तक 16 करोड़ से ज्यादा की रकम ट्रांसफर की गई है।