main news

बेलाग लपेट : नेरेटिव के मामले पर डरती, हारती मोदी 3.0 सरकार, किसानों पर कंगना के बयान पर क्यों डिफेंसिव हुई भाजपा

आशु भटनागर। 125 दिन में कुछ बड़ा करके देश में बदलाव लाने का दावा करके आई मोदी 3.0 सरकार क्या पहले 100 दिन में यू टर्न सरकार बनती जा रही है । विपक्ष से लगातार नॉरेटिव की दौड़ में हिट रही मोदी सरकार अपने तीसरे टर्म में असहाय देखने लगी है ।

राहुल गांधी और अखिलेश यादव जैसे विपक्ष के नेताओं के लगातार आक्रामक राजनैतिक रणनीति से असहज नजर आने लगी सरकार हाल ही में कंगना रनौत के किसानों को लेकर आंदोलन को लेकर दिए गए बयान पर सरकार की केंद्रीय समिति द्वारा पीछे हटते हुए किनारा करने की घटना को भाजपा की कमजोरी से जयादा कायरता समझा जा रहा है ।

किसान आंदोलन में लाशे से लटक रही थी दुष्कर्म हो रहे थे कृषि कानून को वापस ले लिया गया अन्यथा उपद्रविओ की कुछ वैसी ही योजना थी जैसा उन्होंने बांग्लादेश में किया ।

कंगना , भाजपा सांसद
screenshot 2024 08 28 14 53 46 21 0b2fce7a16bf2b728d6ffa28c8d60efb7717474389226157387
किसानो पर कंगना के बयान पर भाजपा द्व्व्रा जारी स्पष्टीकरण

सोशल मीडिया पर लगातार भाजपा के ही समर्थक भाजपा से यह पूछ रहे हैं कि आखिर कंगना के बयान में गलत क्या है क्या किसान आंदोलन के दौरान ऐसी घटनाएं नहीं हुई थी या किसान आंदोलन के पीछे खालिस्तान संगठन के हाथ होने की बातें सामने नहीं आई थी? क्या यह सच नहीं है कि दिल्ली में लाल किले पर ट्रैक्टर चलाते तथा कथित स्वयंभू किसानों ने खालिस्तान के झंडे लहराए थे ।

20240828 1452092367107816881485482
किसान आंदोलन के समय बीजेपी के अधिकृत हैंडल से जारी बयान

क्या यह सही नहीं है कि हरियाणा के टिकरी बॉर्डर पर ऐसे समाचार आए थे जिसमें यह कहा गया था की किसान आंदोलन के बीच शराब और शराब का खेल जारी था ।

यह भी सच है कि आंदोलन के दौरान दलित युवक लखबीर सिंह की हथेली काटकर उसका शव बैरिकेड पर टांग दिया गया गया था इसी आंदोलन में शामिल होने आई एक युवती से दुष्कर्म करने के समाचार भी सामने आया था।

किसान आंदोलन के दौरान सरकार के बक्कल उतार लेंगे कहने वाले राकेश टिकैत ने हाल ही में एक बार फिर से यह कहा था कि 26 जनवरी को ट्रैक्टर परेड वाले दिन लाल किले के बजाय संसद की ओर कुछ कर जाते तो उसे दिन देश का हाल बांग्लादेश जैसा हो गया होता ।

20240828 145552

भाजपा की इस तीसरे टर्म की सबसे कमजोर दिख रही सरकार से सोशल मीडिया पर एक बार फिर से उसके समर्थक पूछ रहे हैं  आखिर कंगना ने ऐसा क्या गलत कहा और भारतीय जनता पार्टी लगातार बीते 75 दिन से मनमोहन सरकार के दौर में क्यों जाती जा रही है प्रधानमंत्री मोदी के भाषणों में वह बात नहीं दिख रही जिसके लिए बीते दो टर्म की मोदी सरकार को जाना जाता था उनके फैसलों में लगातार जिस तरीके से यू टर्न लिया जा रहा है उसे लगने लगा है कि कहीं ना कहीं सरकार वर्तमान में विपक्ष की आक्रामक रणनीति के आगे किमकर्तव्यमूड होती जा रही है और क्यों भाजपा किसान आंदोलन के दौरान अपने ही ट्विटर हैंडलर से कह गए बयानों से पीछे हट रही है क्यों प्रधानमंत्री द्वारा इन लोगों को आंदोलन की भी कहे जाने के बाद अब सरकार कमजोर दिखाई दे रही है।

ऐसे में बड़ा प्रश्न यह भी है कि सरकार राकेश टिकैत के देश को बांग्लादेश बना देने वाले बयान पर कुछ कार्यवाही सख्त कार्यवाही करने की जगह अपने ही लोगों को नीतिगत विषयों पर ना बोलने की हिदायत जैसे काम क्यों कर रही है। क्या वाकई सरकार देश में किसी बांग्लादेश के होने से डर रही है या फिर सरकार के पास ऐसी जानकारियां हैं जिसमें सच में देश बांग्ला देश जैसे किसी बड़े विद्रोह के मुहाने पर बैठा है और और सरकार लगातार स्थिति को भड़काने ना देने के लिए कदम पीछे खींच रही है ।

प्रश्न यह भी है कि नॉरेटिव के मुद्दे पर बीते चुनाव से ही लगातार पिछड़ती भाजपा आखिर अपने आईटी सेल और रणनीति में बदलाव क्यों नहीं कर रही है आखिर क्यों भारतीय जनता पार्टी अराजक तत्वों की अराजक राजनीति के आगे झुक कर इस देश में फिर से वही माहौल बनने को रोक नहीं पा रही है  जिसको लेकर 2010-11 में देशव्यापी सरकार विरोधी आंदोलन शुरू हो गए थे ।

वस्तुत मोदी सरकार को और भाजपा के केंद्रीय नेतृत्व को अभी समझना पड़ेगा कि विपक्ष झूठ नेरेटिव के सहारे लगातार सरकार को परेशान कर रहा है । उससे निपटने के लिए बड़ा बदलाव आवश्यक है।  यह सरकार के स्तर पर ही संभव है और उसे किया जाना भी आवश्यक है, नहीं तो सरकार को मध्यावधि चुनाव के लिए तैयार हो जाना चाहिए और अगले आने वाले समय में खुद को  मजबूर सरकार की जगह मजबूत सरकार दिखाने की कोशिश करनी चाहिए जिससे आने वाले चुनाव में फिर से लोग भाजपा को ही बहुमत देकर सरकार में भेज सके ।

दिल्ली नोएडा, गाज़ियाबाद, ग्रेटर नोएडा समेत देश-दुनिया, राजनीति, खेल, मनोरंजन, धर्म, लाइफस्टाइल से जुड़ी हर खबर सबसे पहले पाने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें या एनसीआरखबर वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें।
Show More

आशु भटनागर

आशु भटनागर बीते 15 वर्षो से राजनतिक विश्लेषक के तोर पर सक्रिय हैं साथ ही दिल्ली एनसीआर की स्थानीय राजनीति को कवर करते रहे है I वर्तमान मे एनसीआर खबर के संपादक है I उनको आप एनसीआर खबर के prime time पर भी चर्चा मे सुन सकते है I Twitter : https://twitter.com/ashubhatnaagar हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I एनसीआर खबर पर समाचार और विज्ञापन के लिए हमे संपर्क करे । हमारे लेख/समाचार ऐसे ही सीधे आपके व्हाट्सएप पर प्राप्त करने के लिए वार्षिक मूल्य(501) हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : ashu.319@oksbi के जरिये देकर उसकी डिटेल हमे व्हाट्सएप अवश्य करे

Related Articles

Back to top button