रामलीला, दुर्गा पूजा पर केजरीवाल सरकार की बड़ी घोषणा, अब दिल्ली में रात 12 बजे तक बजा सकते हैं लाउडस्पीकर

superadminncrkhabar
2 Min Read

दिल्ली में 15 अक्टूबर से रामलीलाएं शुरू हो रही हैं जिसको लेकर दिल्ली की सभी रामलीला कमेटियों ने तैयारी शुरू कर दी है। दिल्ली सरकार ने दुर्गा पूजा और रामलीला समारोह के दौरान रात 12 बजे तक लाउडस्पीकर के इस्तेमाल की अनुमति दी है। फिलहाल राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रात 10 बजे तक ही लाउडस्पीकर के इस्तेमाल की इजाजत है. छूट के संबंध में फाइल एलजी वीके सक्सेना को भेज दी गई है। ये जानकारी सीएमओ दिल्ली ने साझा की है।

- Support Us for Independent Journalism-
Ad image

लव कुश रामलीला समिति के पदाधिकारियों से केजरीवाल की मुलाकात

राम लीला मे लाउडस्पीकर के लिए रात 12 बजे तक मांग के लिए लाल किला की लवकुश रामलीला कमेटी ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की थी मुलाकात करने वालों की टीम में लवकुश रामलीला कमेटी के अध्यक्ष अर्जुन कुमार, चेयरमैन पवन गुप्ता, अंकुर गोयल और सीटीआई चेयरमैन बृजेश गोयल भी शामिल थे।

- Advertisement -
Ad image

मुलाकात के एक दिन बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा इसकी घोषणा की गई है। सीएमओ ने इसपर बयान देते कहा कि, दुर्गा पूजा और रामलीला समारोह के दौरान रात 12 बजे तक लाउडस्पीकर के इस्तेमाल की अनुमति होगी। वर्तमान में, राष्ट्रीय राजधानी में लाउडस्पीकर के इस्तेमाल की अनुमति केवल रात 10 बजे तक है. छूट के संबंध में फाइल एलजी वीके सक्सेना को भेज दी गई है।

सीएमओ के बयान में आगे कहा गया है कि रामलीला आयोजकों को पुलिस प्राधिकरण प्राप्त करना होगा और गारंटी देनी होगी कि लाउडस्पीकर के उपयोग से आवासीय क्षेत्रों में शोर नियमों का उल्लंघन न हो। ट्रेड लीडर ब्रिजेश गोयल के अनुसार, लव कुश रामलीला समिति की एक टीम ने गुरुवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की, जिन्होंने शहर भर में केवल रात 10 बजे के बजाय आधी रात तक रामलीला प्रदर्शन की अनुमति देने के प्रस्ताव का समर्थन किया।

- Advertisement -
Ad image
Share This Article