लोकसभा चुनावों में प्रदेश में भाजपा प्रत्याशी डा महेश शर्मा को सबसे बड़ी जीत दिलाने वाले गौतम बुध नगर भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष गजेंद्र मावी इन दिनों फुल फॉर्म में है । सदस्यता अभियान को लेकर बृहस्पतिवार को लोक निर्माण राज्य मंत्री एवं गौतम बुद्ध नगर प्रभारी मंत्री बृजेश सिंह जिला प्रभारी कांता कदम और प्रमोद गुप्ता के सानिध्य में सदस्यता अभियान पर अपनी बात रखी गई, वही सदस्यता अभियान में बृहस्पतिवार को ही दोपहर 3:00 बजे तक दादरी विधानसभा पूरे उत्तर प्रदेश में सबसे पहले नंबर पर थी ।
एनसीआर खबर से विशेष बातचीत में गजेंद्र मावी ने बताया कि बृहस्पतिवार को ऑनलाइन सदस्यता में दादरी विधानसभा ने 21913 सदस्य बनाए जबकि ऑनलाइन और ऑफलाइन मिला करिए आंकड़ा 40000 से ज्यादा था। इसके बाद 20998 सदस्यता के साथ दूसरे स्थान लखनऊ के बक्शी के तालाब विधानसभा का रहा । हैरत कि बात ये है कि इसी लोकसभा में नोएडा विधान समभा में नोएडा महानगर अध्यक्ष मनोज गुप्ता मात्र 7375ऑनलाइन सदस्य ही बना सके I
गजेंद्र मावी ने इसका श्रेय जिले में अपनी टीम को देते हुए कहा की राजनीति में बिना टीम के कुछ भी संभव नहीं है। यधपि उनके टीम प्रबंधन को लेकर पहले भी तारीफ होती रही है। मावी को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं का कहना है कि संभावित गजेंद्र मावी की मनेजमेंट (MBA) की डिग्री जिले में गौतम बुद्ध नगर भाजपा की टीम के जबरदस्त प्रबंधन के लिए काम आ रही है ।
वहीं लखनऊ के भाजपा सूत्रों की माने तो भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश में लोकसभा चुनाव में हारी हुई सीटों के जिला अध्यक्षों को बदलने की तैयारी की कर ली है । जिसके कारण जिले में किसी भी तरीके की बदलाव की संभावनाओं को अब समाप्त माना जा रहा है बीते दिनों संगठन इस तरीके की चर्चाएं थी कि जिले में बदलाव हो सकता है । इसको लेकर कई नेताओं ने अपनी अपनी लाबिंग भी शुरू कर दी थी ।
किंतु प्रदेश में गौतमबुद्ध नगर सीट पर भाजपा प्रत्याशी डा महेश शर्मा की सबसे बड़ी जीत के बाद गजेंद्र मावी का कद भारतीय जनता पार्टी में बढ़ा है ऐसे में अब सदस्यता अभियान में प्रदेश में नंबर एक आने पर गजेंद्र मावी एक बार फिर अपने विरोधियों पर भारी पड़ते दिखाई दे रहे हैं ।