ग्रेटर नोएडा वेस्ट की अजनारा होम सोसाइटी में बारिश के बाद जगह-जगह पानी जमा हो गया जिसको बिल्डर में ना ही निकला है लोगों की शिकायत पर स्वास्थ्य विभाग में सोसाइटी में विकसित किया और उसके बाद बिल्डर को नोटिस जारी किया है नोटिस में बिल्डर प्रबंधन को एक सप्ताह का समय दिया गया है।

स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर भोजराज ने बताया कि गुरुवार को अजनारा होम्स में टीम के साथ निरीक्षण किया गया तो सोसाइटी में जगह-जगह कचरा और पानी मिला एक सप्ताह के बाद दोबारा निरीक्षण किया जाएगा पानी और कचरे का निस्तारण नहीं करने पर बिल्डर के खिलाफ कार्यवाहीकी जाएगी
दिल्ली नोएडा, गाज़ियाबाद, ग्रेटर नोएडा समेत देश-दुनिया, राजनीति, खेल, मनोरंजन, धर्म, लाइफस्टाइल से जुड़ी हर खबर सबसे पहले पाने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें या एनसीआरखबर वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें।