Noida News : जसविंदर सिंह बेदी आर.डब्ल्यू.ए. विंग के ज़िलाध्यक्ष नियुक्त

NCR Khabar Internet Desk
2 Min Read

आम आदमी पार्टी, गौतमबुद्धनगर द्वारा पार्टी के विस्तार और संगठन को मजबूत करने के क्रम में शनिवार को नोएडा के प्रतिष्ठित समाजसेवी श्री जसविंदर सिंह बेदी को पार्टी के आर.डब्ल्यू.ए. (रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन) विंग का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। यह घोषणा मेरठ के कमिश्नरी पार्क में चल रहे तीन दिवसीय अनशन के दौरान की गई, जहां पश्चिमी प्रांत अध्यक्ष सोमेंद्र ढाका ने, प्रांत प्रभारी सी. एम. चौहान और जिला अध्यक्ष राकेश अवाना की उपस्थिति में, उन्हें यह महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौंपी।

जिला अध्यक्ष राकेश अवाना के अनुसार जसविंदर सिंह बेदी, गौतमबुद्धनगर में एक जाने-माने समाजसेवी हैं और वर्षों से नोएडा और गौतमबुद्धनगर के आर.डब्ल्यू.ए. से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए आवाज उठाते रहे हैं। उनकी नियुक्ति से पार्टी को आर.डब्ल्यू.ए. से संबंधित मुद्दों पर बेहतर प्रतिनिधित्व मिलेगा और जनता के हितों के लिए मजबूती से कार्य किया जा सकेगा।

- Advertisement -
Ad image

जिलाध्यक्ष राकेश अवाना ने कहा कि जसविंदर सिंह बेदी का अनुभव और जनसमर्थन पार्टी के लिए महत्वपूर्ण साबित होगा। उन्होंने विश्वास जताया कि जसविंदर सिंह बेदी की अध्यक्षता में आर.डब्ल्यू.ए. विंग अपने उद्देश्यों को और भी प्रभावी ढंग से पूरा करेगा।

आम आदमी पार्टी गौतमबुद्धनगर द्वारा यह कदम क्षेत्र में पार्टी की पकड़ को और मजबूत करने और स्थानीय समस्याओं के समाधान की दिशा में एक अहम पहल के रूप में देखा जा रहा है।

- Advertisement -
Ad image

इस मौक़े पर जिला महासचिव कैलाश शर्मा ,संगठन मंत्री प्रशांत रावत ,वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिलदार अंसारी ,जिला उपाध्यक्ष मनोज यादव , जिला सचिव विजय श्रीवास्तव ,जिला सचिव जयकिशन जयसवाल ,जिला उपाध्यक्ष नवीन भाटी, जिला उपाध्यक्ष लक्की ठाकुर ,जिला कार्यकारिणी सदस्य सतीश गौतम, रहीस ठाकुर, लीलू, अजय भाटी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Share This Article
एनसीआर खबर दिल्ली एनसीआर का प्रतिष्ठित हिंदी समाचार वेब साइट है। एनसीआर खबर में हम आपकी राय और सुझावों की कद्र करते हैं। आप अपनी राय,सुझाव और ख़बरें हमें mynews.ncrkhabar@gmail.com पर भेज सकते हैं या 09654531723 पर संपर्क कर सकते हैं। आप हमें हमारे फेसबुक पेज पर भी फॉलो कर सकते हैं हम आपके भरोसे ही स्वतंत्र ओर निर्भीक ओर दबाबमुक्त पत्रकारिता करते है I इसको जारी रखने के लिए हमे आपका सहयोग ज़रूरी है I अपना सूक्ष्म सहयोग आप हमे 9654531723 पर PayTM/ GogglePay /PhonePe या फिर UPI : 9654531723@paytm के जरिये दे सकते है