हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है। सुबह कांग्रेस को बहुमत दिखाने वाले शुरुआती रुझानों में हरियाणा में अब 9.30 तक भाजपा बहुमत का आंकड़ा पार कर 48 सीटो पर आगे चल रही है।
वहीं जम्मू कश्मीर में भी कांग्रेस गठबंधन आगे चल रहा है। सुबह साढ़े आठ बजे तक के आंकड़ों की बात करें तो जम्मू कश्मीर में कांग्रेस गठबंधन 45 सीटों पर, भाजपा 30 सीटों पर, पीडीपी 5 सीटों पर और अन्य छह सीटों पर आगे हैं। जम्मू कश्मीर में 90 सीटों के लिए तीन फेज में वोटिंग हुई थी। वहीं हरियाणा में सिर्फ एक फेज यानी 5 अक्तूबर को मतदान हुआ था।
दिल्ली नोएडा, गाज़ियाबाद, ग्रेटर नोएडा समेत देश-दुनिया, राजनीति, खेल, मनोरंजन, धर्म, लाइफस्टाइल से जुड़ी हर खबर सबसे पहले पाने के लिए हमें फेसबुक पर लाइक करें या ट्विटर पर फॉलो करें या एनसीआरखबर वॉट्स्ऐप चैनल फॉलो करें।